News Buzzशिक्षासमाज

सेवा पखवाड़ा के तहत कन्या गुरुकुल में चल रहे स्वच्छता सप्ताह में पहुंचे दून मेयर

Share now

Dehradun News: गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के कन्या परिसर देहरादून में भारत सरकार के सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत चल रहे स्वच्छता सप्ताह के समापन समारोह में शुक्रवार को देहरादून नगर के मेयर सौरभ थपलियाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने परिसर में पौधारोपण के साथ की।

परिसर समन्वयक प्रो. हेमन पाठक ने पौधा भेंट कर उनका मुख्य अतिथि के रूप में स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ निशा यादव ने छात्राओं को सेवा पखवाड़ा के मुख्य उद्वेश्य एवं स्वच्छता की महत्ता से छात्राओं को परिचित कराया।

मुख्य अतिथि के रूप में सौरभ थपलियाल ने स्वच्छता को लेकर छात्राओं का मार्गदर्शन कर उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्होंने ने कहा कि सेवा पखवाड़ा हमें आपसी सहयोग एवं सद्भावना के लिए भी प्रेरित करता है। अतः हम सभी को सामाजिक सहयोग हेतु सदैव तत्पर रहना चाहिए।

देहरादून मेयर ने यह भी कहा कि हमें सेवा पखवाड़ा में बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए इस अभियान को सफल बनाने में अपना पूरा सहयोग देना चाहिए। स्वच्छता हम सभी की जिम्मेदारी है।

इसके पश्चात उन्होंने स्लोगन लेखन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रमाण – पत्र वितरित कर उनका हौंसला बढ़ाया। इस अवसर पर उन्होंने परिसर की ओर से परिसर के सफाई कर्मचारियों को स्वच्छता किट भी प्रदान किए।

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित स्वच्छता सप्ताह के इस समापन अवसर पर सभी छात्राओं, शिक्षक एवं कर्मचारियों ने स्वच्छता की शपथ भी ली। तत्पश्चात अंग्रेजी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रीना वर्मा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन हिंदी एवं अंग्रेजी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं, शोधार्थियों के साथ ही शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित रहे।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!