न्यूज़ 360

AAP में कोहराम: आप विधायक ने कहा HC दिल्ली में जल्दी राष्ट्रपति शासन लगाए वरना सड़कों पर लाशें बिछ जाएंगी

Share now

दिल्ली:
राजधानी दिल्ली में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है. इसी बीच आम आदमी पार्टी के विधायक शोएब इक़बाल ने केजरीवाल सरकार को कोविड जंग में नाकाम करार दे दिया है. आप के वरिष्ठ विधायक शोएब इक़बाल ने दिल्ली हाईकोर्ट से मांग की है कि राजधानी दिल्ली में तुरंत राष्ट्रपति शासन लगाए वरना हालात ऐसे हैं कि कोरोना के चलते सड़कों पर लाशें बिछ जाएँगी.
छह बार के विधायक इक़बाल ने कहा कि वे वरिष्ठतम विधायक हैं लेकिन कोई किसी की सुनने वाला नहीं हैं जिससे वे किसी की मदद नहीं कर पा रहे. उन्होंने आरोप लगाया कि आज दिल्ली में न मरीजों को रेमडेसिविर जैसी दवाएं मिल रही हैं और ना ही अस्पताल-ऑक्सीजन. शोएब इक़बाल ने कहा कि केन्द्र से मदद नहीं मिल पा रही और अगर तीन महीने के लिए सबकुछ केन्द्र के हाथ में आएगा तो काम होगा.
दिल्ली में 24 घंटों में कोरोना के 24,235 नए केस, 395 मौत

दिल्ली में कोरोना के 24,235 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद पॉज़ीटिव मरीजों की संख्या 11,22,286 पर पहुंच गई है. दिल्ली में संक्रमण का दर 32.82 दर्ज हुई है. गुरुवार को सर्वाधिक 395 मरीजों की एक दिन में मौत हो गई. दिल्ली फिलहाल 97,977 एक्टिव मामले हैं.

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!