दिल्ली से देहरादून का सफर जल्द और भी आसान होने जा रहा है। डीडी एक्सप्रेसवे का पहला हिस्सा यानी अक्षरधाम से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (EPE) दिवाली के आसपास ट्रैफिक के लिए खुल जाएगा।
Delhi-Dehradun Expressway:राष्ट्रीय राजधानी से पहाड़ प्रदेश की राजधानी आने जाने वालों के लिए गुड है। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi-Dehradun Expressway) का पहला हिस्सा- अक्षरधाम से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (Eastern Peripheral Expressway) नवंबर तक ट्रैफिक के लिए खोल दिया जाएगा।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को इस नए हिस्से के चालू हो जाने के बाद रोजाना के ट्रैफिक जाम और भीड़भाड़ से राहत मिल सकेगी।
दिल्ली और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के बीच चलने वाले 32 किलोमीटर के एक्सेस कंट्रोल्ड हिस्से में करीब 19 किलोमीटर एलिवेटेड रोड रहेगा। लोकल ट्रैफिक के लिए नीचे छह लेन की सर्विस रोड और थ्रू ट्रैफिक के लिए एलिवेटेड सेक्शन होगा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक अधिकारी ने कहा, “सर्विस रोड पर ट्रैफिक फ्लो भी बेहतर होगा क्योंकि पूरे हिस्से को NHAI द्वारा परियोजना के हिस्से के रूप में बेहतर बनाया जा रहा है। ट्रैफिक को बांटने से स्थानीय यात्रियों को भी राहत मिलेगी।”
Delhi-Dehradun Expressway: Entry and Exit points
दिल्ली से उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाले ट्रैफिक के लिए एक्सप्रेसवे में सात एंट्री पॉइन्ट होंगे, जो कि इस प्रकार रहेंगे।
अक्षरधाम, गीता कॉलोनी, श्मशान घाट (कैलाश नगर), सोनिया विहार, विजय विहार और मंडोला।
जबकि मंडोला, सोनिया विहार, विजय विहार और खजूरी चौक पर एक्जिट विकल्प मिलेगा।
इसके उलट, उत्तर प्रदेश से दिल्ली जाने वाला ट्रैफिक मंडोला, विजय विहार और 5वें पुस्ता पर एंट्री करेगा और मंडोला, लोनी, विजय विहार, उस्मानपुर, श्मशान घाट (कैलाश नगर), गीता कॉलोनी और अक्षरधाम पर एक्जिट करेगा।
टोल फ्री
दिल्ली में एक्सप्रेसवे में प्रवेश करने और निकलने वाले यात्रियों को टोल का भुगतान नहीं करना होगा।
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के पूर्ण होने के बाद राष्ट्रीय राजधानी से उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र पहुंचने वालों को खासा आराम मिलेगा। केंद्रीय सड़क परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की मानें तो दिल्ली देहरादून का सफर ढाई घंटे में पूरा हो सकेगा।