न्यूज़ 360

UPDATE:VIDEO देवप्रयाग में बादल फटने से भारी तबाही, नगरपालिका का बहुउददेशीय भवन समेत दो भवन जमींदोज

Share now

देवप्रयाग:टिहरी जिले के देवप्रयाग में आज बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है. डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि देवप्रयाग में बादल फटने की घटना से सात-आठ दुकानें और आईटीआई की बिल्डिंग को भारी नुकसान पहुँचा है. हालांकि लॉकडाउन के चलते दुकानें बंद थी जिससे कोई जनहानि नहीं हुई. डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर मदद के लिए पहुंच गई है।

डीजीपी अशोक कुमार

टिहरी जिले के देवप्रयाग में बादल फटने से नगर में भारी तबाही हुई है। नगर पालिका का बहुउददेशीय भवन समेत दो भवन जमींदोज हो गए। पूरा क्षेत्र मलबे से पट गया है।
मंगलवार को सायं को सतयुग के तीर्थ देवप्रयाग में बड़ा अमंगल हो गया। करीब पांच बजे शांता नदी के उपरी छोर पर बादल फटने से नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया। नदी में आए मलबे ने शांति बाजार में भारी तबाही मचाई है।

नगर पालिका का बहुउददेशीय भवन समेत दो भवन जमींदोज हो गए। पूरा क्षेत्र मलबे से पट गया है। पैदल पुल का भी कहीं अता पता नहीं है। इसके अलावा बिजली की लाइन, पेयजल लाइन को भी भारी नुकसान की सूचना है।
गनीमत ये रही कि शहर में मलबा घुसने से पहले लोग दुकानों को छोड़कर इधर-उधर हो गए। अन्यथा यहां बड़ी जनहानि होती। सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गया है।
नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण कांत कोटियाल ने बताया कि बादल फटने से शहर में भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि अभी नुकसान का आंकलन करना मुश्किल है। पालिका के दो भवन पूरी तरह से जमींदोज हो गए हैं। प्रशासन को इसकी जानकारी दे दी गई है।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!