
देहरादून एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार धामी कैबिनेट की बैठक हुई
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अध्यक्षता में संपन्न हुई कैबिनेट में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए
बीस से अधिक प्रस्तावों पर मुहर लगी
विधानसभा सत्र में सरकार सप्लीमेंट्री बजट लेकर आ रही
अनुपूरक बजट करीब 11 हजार करोड़ रुपए का होगा
राज्य आंदोलनकारियों की मुराद भी कैबिनेट ने पूरी कर दी
आंदोलनकारी और उनके एक आश्रित को मिलेगा नौकरी में आरक्षण
सरकारी नौकरी में 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण मिलेगा
धामी सरकार मानसून सत्र में ला सकती है विधेयक
संविदा और आउटसोर्स कर्मियों को भी मिला तोहफा
संविदा पर काम कर रही महिलाओं को भी मिलेगी चाइल्ड केयर लीव
सरकारी नौकरी पर तैनात महिलाओं की तर्ज पर मिलेगी सीसीएल
Dhami Cabinet Big Decisions: उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार विधानसभा के मॉनसून सत्र में करीब 11 हजार करोड़ रुपए का सप्लीमेंट्री बजट लेकर आ सकती है।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में 20 प्रस्तावों पर मुहर लगी। धामी कैबिनेट ने राज्य निर्माण आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों को सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने संबंधी बिल को मंजूरी मिल गई है।
विधानसभा सत्र में राज्य आंदोलनकारी क्षैतिज आरक्षण बिल पेश किया जाएगा, जिसको 2004 से लागू किया जाएगा।