Dhami Cabinet Meeting: उत्तराखंड की धामी कैबिनेट की आज शाम साढ़े 4 बजे सचिवालय में अहम बैठक होने जा रही है। इस कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा हाल में पेंडिग परीक्षाओं को लेकर युवाओं से किए वादे पर फैसला लिया जा सकता है। कैबिनेट उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा के बाद मचे बवाल में लंबित हुई 8 भर्ती परीक्षाओं को राज्य लोक सेवा आयोग से कराने के प्रस्ताव पर मुहर लगा सकती है।
दरअसल, UKSSSC पेपर लीक कांड के बाद न केवल आयोग की विश्वसनीयता निचले पायदान पर जा चुकी है बल्कि 7-8 परीक्षाएं लटक जाने से लाखों बेरोज़गार युवाओं की धड़कनें भी बढ़ी हुई हैं। यही वजह है कि ख़ुद मुख्यमंत्री धामी ने कहा है कि समूह ग की 7000 से ज़्यादा भर्तियों की परीक्षा के लिए युवाओं को इंतज़ार न करना पड़े लिहाज़ा राज्य लोक सेवा आयोग और किसी दूसरी भर्ती एजेंसी या संस्थान के ज़रिए परीक्षाएं कराने का फ़ैसला कैबिनेट में लिया जाएगा।
जबकि टीएसआर सरकार में भू क़ानून में कई संशोधनों के बाद पहाड़ों पर शुरू हुई ज़मीनों की लूट रोकने के लिए बनाई गई पूर्व सीएस सुभाष कुमार की समिति अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री धामी को सौंप चुकी है। माना जा रहा है कि भू क़ानून में सुधार को गठित समिति द्वारा दी गई सिफ़ारिशों को आज कैबिनेट के समक्ष रखा जा सकता है।
ज़ाहिर है इस कैबिनेट बैठक पर लाखों युवाओं की नज़रें टिकी हुई हैं और यह भी काबिलेगौर है कि कैबिनेट बैठक संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत पर नौकरियों में धाँधली के लग रहे आरोपों के बीच हो रही है।
सियासी गलियारे में तो कैबिनेट फेरबदल की चर्चाएं भी चल रही या चलाई जा रही हैं। सवाल है कि क्या संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत आरोपों के इस भंवर के पार निकल पाएंगे भी या फिर उलझकर रह जाएंगे?