सचिवालय में 11 बजे से धामी कैबिनेट की अहम बैठक शुरू
DHAMI CABINET Meeting News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज सचिवालय में कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक हो रही है। कैबिनेट बैठक राज्य कर्मचारियों को चार फीसदी डीए यानी महंगाई भत्ते की बढोतरी से लेकर दीवाली बोनस की सौगात मिल सकती है।
जबकि देखना होगा कि क्या अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद बेहद अहम माने जा रहे रेवेन्यू पुलिस को सिलसिलेवार ढंग से हटाते हुए रेगुलर पुलिस की तैनाती बढ़ाने का बिग डिसीजन भी इस कैबिनेट में ले लिया जाता है या फिर अगली कैबिनेट तक इंतजार करना होगा।
माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद इस विषय पर नजर बनाये हुए हैं और वे चाहते हैं कि पहाड़ की बेटी अंकिता जैसी घटना दोहराई न जाए इस लिए जहां जहां तुरंत रेवेन्यू पुलिस हटाकर रेगुलर पुलिस तैनात की जा सकती है वहां पहले चरण में एक्शन दिखे। माना जा रहा है की जिन जिलों/क्षेत्रों में टूरिज्म एक्टिविटी और टूरिस्टों की तादाद बढ़ी हैं या लगातार बढ़ने की संभावना है वहां पहले एक्शन लिया जाए।
सरकारी नौकरियों में उत्तराखंड मूल की महिलाओं को मिले 30 फीसदी आरक्षण पर हाई कोर्ट द्वारा रोक लगाने के बाद सरकार सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर कर चुकी है लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोर देकर कहा है कि उत्तराखंड की महिलाओं को मिले आरक्षण को बरकरार रखने के लिए राज्य सरकार अदालत के अलावा अध्यादेश लाने से भी नहीं हिचकेगी।
ऐसे में संभावना है कि धामी कैबिनेट बिना देरी किए महिला आरक्षण पर अध्यादेश को मंजूरी दे दे। आखिर सीएम धामी के सरकारी पदों को भरने के आदेश के बाद जल्द उत्तराखंड लोक सेवा आयोग 3000 से अधिक पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी करने वाला है। जैसे ही धामी कैबिनेट आज अध्यादेश लेकर आती है उसके बाद राजभवन से मंजूरी मिलने पर 30 फीसदी महिला आरक्षण बहाल हो जाएगा और इसके बाद सरकार आगामी विधानसभा सत्र में विधेयक पेश कर इसे कानूनी शक्ल दे देगी।
अस्थायी शिक्षकों की तैनाती से लेकर महिलाओं को सह स्वामी बनाने से लेकर महालक्ष्मी किट का लाभ बेटियों के साथ बेटों को भी मिले ऐसा प्रस्ताव भी लाने की तैयारी है। इसके अलावा आंगनबाड़ी वर्कर्स को लेकर भी प्रस्ताव लाया जा सकता है।