
Dhami Govt 2.0 में नौकरशाही की पहली बिग सर्जरी: 50 IAS और PCS अफसरों के तबादले
DEHRADUN NEWS:
- उत्तराखंड में IAS और PCS अधिकारियों के विभागों में फेरबदल
- 24 IAS और 22 PCS के विभागों में फेरबदल
- सचिव शैलेश बगोली ने देर शाम जारी किये आदेश
- सचिन कुर्वे से ग्रामीण विकास और सीडीपी की जिम्मेदारी वापस लेते हुए सचिव पर्यटन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन की जिम्मेदारी दी गई
- दिलीप जावलकर को सचिव वित्त की जिम्मेदारी
- बीवीआरसी पुरुषोत्तम से निदेशक दुग्ध विकास की जिम्मेदारी वापस ले सचिव ग्रामीण विकास और सीडीपी की जिम्मेदारी जबकि, विनोद कुमार सुमन से शहरी विकास विभाग की जिम्मेदारी वापस ली गई



