न्यूज़ 360

पुलिस ग्रेड पे पर प्रदर्शन: धामी सरकार पुलिसकर्मियों के परिजनों के प्रदर्शन की असहज स्थिति टालने में रही नाकाम, जनरल-ओबीसी और एससी-एसटी कर्मचारी संगठन उतरे समर्थन में

Share now

देहरादून: धामी सरकार की तमाम कोशिशें ग्रेड-पे मसले पर पुलिसकर्मियों के परिजनों को आश्वस्त करने में नाकाम रही हैं। इसी का नतीजा रहा कि अब रविवार को प्रदेश के अनेक शहरों में पुलिस परिजन धरना-प्रदर्शन करने पर मजबूर हो गए हैं।प्रदेश के जनरल-ओबीसी तथा एससी-एसटी कर्मचारी संगठन भी खुलकर पुलिस परिजनों के समर्थन में आ गए हैं।

अब रविवार को परिजनों के प्रदर्शन में पुलिस का अनुशासन भंग होने की आशंका को लेकर पुलिस मुख्यालय अलर्ट मोड में है और तमाम जिलों को सतर्क रहने को कह दिया गया है। पुलिस ग्रेड पे मांग को लेकर कई दिनों से सोशल मीडिया पर रविवार 25 जुलाई को देहरादून में परेड ग्राउंड/गांधी पार्क सहित प्रदेश के बाकी शहरों में पुलिस कर्मियों के परिजनों द्वारा धरना दिए जाने की चर्चाएं चल रही हैं।

देहरादून में पुलिस परिजनों ने प्रदर्शन के लिए अनुमति भी मांगी है। पुलिस मुख्यालय ने कप्तानों को सतर्क रहने को कहा है।खासकर संभावित प्रदर्शन -धरना कार्यक्रम में किसी भी पुलिसकर्मी के शामिल होने को लेकर कड़ी नजर रखने के आदेश हैं। पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रदर्शन रुकवाने को लेकर लगातार अधीनस्थ कर्मियों को समझाने बुझाने का भी प्रयास चलता रहा लेकिन बेअसर रहा है।
तमाम जिलों में पुलिस कप्तानों ने अपील की है कि पुलिसकर्मियों को 27 जुलाई को होने वाली उप-समिति की बैठक का इंतजार करना चाहिए। डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि पुलिस मुख्यालय स्तर से लगातार जवानों का पक्ष सरकार के सामने रखा जा रहा है लेकिन पुलिस कर्मियों को धैर्य बनाकर रखना है।

एससी- एसटी इम्पलाइज फेडरेशन आई समर्थन में

उत्तरारखंड एससी-एसटी इम्पलाइज फेडरेशन ने कैबिनेट सब कमेटी के अध्यक्ष मंत्री सुबोध उनियाल को पत्र लिखकर पुलिसकर्मियों का ग्रेड पे बरकरार रखने की मांग की है। फेडरेशन के अध्यक्ष करम राम ने कहा है कि पुलिसकर्मी अपनी जायज मांग उठा रहे हैं और कोविड काल में दी गई सेवाओं के बदले उनका वेतन न घटाया जाए। उन्होंने कहा कि फेडरेशन पुलिस कर्मियों की मांग के समर्थन में है।

उत्तराखंड जनरल-ओबीसी एम्पलाइज एसोसिएशन पुलिस परिजनों के प्रदर्शन में होगी शामिल

एसीपी के रूप में ग्रेड वेतन 4600 की अनुमन्यता की जायज मांग को लेकर पुलिस परिवार द्वारा रविवार सुबह 10 बजे से गांधी पार्क में अपना सांकेतिक आन्दोलन किया जा रहा है। तथा पदोन्नत पद के वेतनमान की देयता एसीपी के रूप में किये जाने के अधिकार प्राप्ति हेतु संघर्ष किया जा रहा है। इस संघर्ष में प्रदेश के सबसे बड़े संगठन उत्तराखंड जनरल ओबीसी एम्पलाइज एसोसिएशन द्वारा प्रदेश के कार्मिकों के हित में पुलिस के साथियों के पक्ष में अपनी बात पुरजोर तरीके से रखी गई है।

एसोसिएशन ने कहा है कि यह प्रकरण पुलिस विभाग का ही प्रकरण न होकर सम्पूर्ण प्रदेश के कार्मिक वर्ग का प्रकरण है, जिन्हें वित्त विभाग द्वारा एसीपी की पूर्व व्यवस्था के स्थान पर 01 जनवरी 2017 से लागू एम0ए0सी0पी0 की व्यवस्था के कारण एसीपी पर पदोन्नत पद के वेतनमान के लाभ से वंचित कर दिया गया है तथा अगले ग्रेड वेतन की ही देयता तक सीमित कर दिया गया है। इस गम्भीर और कार्मिक हित के ज्वलन्त मुद्दे पर हम पुलिस परिवार के साथ हैं तथा पुलिस विभाग सहित प्रदेश के सभी कार्मिको से जुडी इस महत्वपूर्ण मांग का समर्थन करते हुये अपना पूर्ण समर्थन पुलिस परिवार को प्रदान करते हैं।
एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक जोशी ने कहा है कि पुलिस परिवार द्वारा दिनांक 25 जुलाई 2021 को अपनी जायज मांग की पूर्ति हेतु किये जा रहे सांकेतिक आन्दोलन में अपनी भौतिक उपस्थिति देकर पुलिस परिवार को उनकी जायज मांग का समर्थन किये जाने उत्तराखंड जनरल ओबीसी एम्पलाइज एसोसिएशन से किये गए अनुरोध के परिप्रेक्ष्य मे एसोसिएशन अपनी सम्पूर्ण कार्यकारिणी एवं सदस्यों के साथ गांधी पार्क मे जाकर एसोसिएशन का भौतिक समर्थन देगी।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!