न्यूज़ 360

धामी सरकार का भर्तियों में भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस जारी: GB Pant इंजीनियरिंग कॉलेज घुडदौड़ी के बर्खास्त रजिस्ट्रार संदीप कुमार गिरफ्तार

Share now
  • वित्तीय गड़बड़ी और दस्तावेज गायब करने के आरोप में पूर्व रजिस्ट्रार गिरफ्तार

Pauri News: SIT ने जीबी पंत अभियान्त्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान घुड़दौड़ी, पौड़ी के पूर्व कुलसचिव संदीप कुमार को देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है। कॉलेज में रजिस्ट्रार रहे संदीप कुमार पर अपने सेवाकाल के दौरान वित्तीय गड़बड़ी करने और अहम दस्तावेज गायब करने के आरोप लगे थे। संदीप कुमार के खिलाफ अहम दस्तावेज गायब करने तथा अन्य आरोप लगाते हुए संस्थान की तरफ से लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसके आधार पर अब एकशन हुआ है।

ज्ञात हो कि इंजीनियरिंग संस्थान घुड़दौड़ी के तत्कालीन कार्यवाहक रजिस्ट्रार डॉ संजीव नैथानी ने पौड़ी कोतवाली में पिछले साल 30 अक्तूबर को लिखित शिकायत दी थी। इसी शिकायत में बर्खास्त रजिस्ट्रार संदीप कुमार पर 2018-19 में हुई शिक्षकों एवं कुलसचिव पदों पर नियुक्ति तथा इंटरव्यू प्रक्रिया के अहम सरकारी दस्तावेज गायब करने के आरोप लगाए गए थे। इसी शिकायत का परीक्षण करने के बाद शासन स्तर पर SIT गठित की गई और अब गिरफ़्तारी हो गई है।

धामी सरकार 1.0 में पिछले दिसंबर में इंजीनियरिंग संस्थान में हुई नियुक्तियों की जांच को लेकर बनी एसआईटी ने नियुक्तियों में बड़ी धाँधली के सबूत प्राप्त किए हैं। एसआईटी ने इस साल जनवरी में 24-25 को इंजीनियरिंग संस्थान में कैंप कर नियुक्तियों के नाम हुए अवैध नियुक्तियों के खेल का भंडाफोड़ करने को लेकर अहम तथ्य जुटाए। एसआईटी ने नियुक्तियों से संबंधित दस्तावेज सीलबंद करने से लेकर इस प्रक्रिया से जुड़े रहे तमाम अधिकारियों को नोटिस थमाकर जवाब मांगा था। इसी दौरान एसआईटी को भर्तियों में भ्रष्टाचार के साथ साथ इंजीनियरिंग संस्थान में भारी वित्तीय गड़बड़ी के कई सबूत भी जुटाए।

दरअसल धामी सरकार में भर्तियों में भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेस नीति के तहत अभियान छिड़ा हुआ है और UKSSSC से लेकर तमाम जगह जहां भी नियुक्तियों में झोल नजर आ रहा जांच बिठाई जा रही है। शिक्षा क्षेत्र में लगातार स्कूलों में नियुक्तियों से लेकर उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी सहित कई हायर एज्यूकेशन इंस्टीट्यूट की भर्तियों में हुए भ्रष्टाचार पर बार-बार हल्ला मच रहा है। उम्मीद की जानी चाहिए कि शिक्षा के प्रांगण में अवैध नियुक्तियों के जो पौधे बीते कुछ सालों में रोपे गए हैं उनकी जमीन भी आने वाले दिनों में हिलती नजर आएगी।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!