न्यूज़ 360

धर्मांतरण विरोधी सख्त कानून से साधु-संतों के चहेते बने सीएम धामी, ट्वीटर पर #DharmRakshakDhami ने किया टॉप ट्रेडिंग

Share now

उत्तराखंड में धर्मांतरण पर सख्त कानून बनने से देशभर के साधु-संतों का सीएम धामी पर बरस रहा आशीर्वाद

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को देशभर के साधु-संतों से मिल रही शुभकामनाएं

ट्वीटर पर भी राष्ट्रीय स्तर पर आज ट्रेंड हुआ #DharmRakshakDhami

देहरादून: यूं तो उत्तराखंड विधानसभा ने 2018 में ही धर्मांतरण विरोधी विधेयक पारित कर दिया था लेकिन इस कानून के कमजोर प्रावधानों के चलते मतांतरण रोकने में कोई खास कामयाबी नहीं मिल पाई। यही वजह रही कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अब जाकर धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कानून लेकर आना पड़ा है। इसके बाद जबरन या बहला फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने वालों को चार बार सोचना पड़ेगा क्योंकि अब यह गैर जमानती अपराध हैं और सजा 10 साल तक की हो सकती है।

यही वजह है कि धर्मांतरण विरोधी सख्त कानून की हमेशा से हिमायत करता रहा देशभर का साधु संत समाज अब खुलकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तारीफ कर रहे हैं और अपना आशीर्वाद भी दे रहे हैं।

मतांतरण संबंधी सख्त कानून बनाने से देश के संत-समाज प्रसन्न है और तमाम साधु-संतों की ओर से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को शुभकामनाएं प्राप्त हो रही हैं। यही नहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर पर भी आज देश में #DharmRakshakDhami नंबर एक पर ट्रेंड हुआ।

धर्मांतरण पर सख्त कानून बनाने की प्रतिबद्धता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहले ही जता चुके थे। हाल ही में हुई मंत्रिमंडल बैठक में धर्मांतरण पर कानून बनाने के प्रस्ताव को पास किया गया था जिसके बाद बुधवार को राज्य सरकार की ओर से विधानसभा के पटल पर धर्मांतरण कानून को प्रस्तुत किया गया जिसे सदन ने ध्वनिमत से पारित कर दिया।

मुख्यमंत्री धामी द्वारा लाए गए इस कानून को लेकर अब देश भर में साधु-समाज आनंदित है। स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के इस कानून से पूरे देश का संत समाज आनंदित और आह्लादित है। धर्मांतरण रोकने के लिए मुख्यमंत्री धामी एक कठोर कानून लेकर आए हैं।

YouTube player

वासुदेवानंद महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी ने धर्मांतरण पर प्रतिबंध लगा दिया है यह देश एवं समाज हेतु बेहद हितकारक है। स्वामी परमात्मानंद ने कहा कि जो लोग बल से या कपट से धर्मांतरण करते हैं वह सबसे बड़ा पाप है। उत्तराखंड सरकार ने यह कानून पास करके नया उदाहरण दिया है। इसके लिए सीएम धामी को साधुवाद।

साध्वी प्राची ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में सीएम धामी ने यह बहुत सुंदर निर्णय लिया है। यह उत्तराखंड सरकार की बहुत अच्छी पहल है। बालकानंद महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी को हम हृदय से धन्यवाद देते हैं और प्रभु से प्रार्थना करते हैं वे समाज हित में इसी प्रकार से कार्य करते रहें।

योगाचार्य बिपिन जोशी ने कहा कि धर्मांतरण पर बना कानून जरूरी और ऐतिहासिक है। स्वामी रविन्द्र पूरी ने कहा कि इस कार्य के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम पुष्कर सिंह धामी को साधुवाद। सीएम धामी ने यह कानून बनाकर ऐतिहासिक कदम उठाया है। अन्य राज्यों को भी ऐसा कानून बनाना चाहिए। राज राजेश्वरानंद महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के दूरदर्शी कदम की सराहना करता हूं।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!