न्यूज़ 360

‘दीदी’ का मिशन दिल्ली: पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी का ऐलान 2024 में विपक्ष रचेगा इतिहास, सोनिया से मुलाक़ात, कहा- क्षेत्रीय ताक़तों पर भरोसा करे कांग्रेस, क्या कांग्रेस निकलेगी अपनी ‘केचुली’ से बाहर

Share now

दिल्ली: मोदी वर्सेस ममता जंग का रणक्षेत्र अब बंगाल से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली शिफ्ट हो गया है। मंगलवार को दिल्ली पहुँचने से पहले ममता बनर्जी टीएससी संसदीय दल की नेता बन चुकी थी। इसी से अंदाज़ा लगा सकते हैं कि 2024 की बिसात को लेकर बंगाल की दीदी और प्रधानमंत्री मोदी की ‘दीदी ओ दीदी’ के दिल में अब दिल्ली फतह का सपना कैसे हिलोरे मार रहा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने दिल्ली दौर में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और बुधवार को 2024 को लेकर विपक्षी जमीन मापने निकल पड़ी। आज ममता बनर्जी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने उनके आवास 10 जनपथ पहुंचीं और इस दौरान बैठक में राहुल गांधी भी मौजूद रहे।

सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने उनको चाय पर बुलाया था और राहुल गांधी भी वहां उपस्थित थे।ममता ने कहा कि देश के राजनीतिक हालातों, पेगासस और कोरोना की ​​स्थिति से लेकर विपक्ष की एकता पर मुलाकात के दौरान चर्चा हुई। बंगाल सीएम ने कहा कि यह बहुत अच्छी मुलाकात थी और भविष्य में इसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।

विपक्ष की एकता के प्रश्न पर ममता बनर्जी ने कहा कि सोनिया गांधी भी विपक्षी गठजोड़ को मजबूत देखना चाहती हैं और इसके लिए कांग्रेस को क्षेत्रीय दलों पर और क्षेत्रीय दलों को कांग्रेस पर भरोसा करना होगा। ममता बनर्जी ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी बात कही, ‘भाजपा मजबूत पार्टी है। विपक्ष उससे ज्यादा मजबूत होगा। उम्मीद है कि 2024 में विपक्ष इतिहास रचेगा।’

ममता बनर्जी ने 2024 में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ विपक्ष का नेतृत्व करने के प्रश्न पर कहा कि भाजपा को हराने के लिए सबका साथ आना जरूरी है और वह अकेले कुछ नहीं कर सकती हैं। इसके लिए सभी विपक्षी दलों को मिलकर काम करना होगा। टीएमसी नेता ने कहा कि वे कोई ज्योतिषी नहीं हैं और ना ही विपक्षी गठजोड़ पर कोई चेहरा थोपना चाहती हैं। नेतृत्व का फैसला समय और परिस्थितियों पर निर्भर करेगा।

ममता बनर्जी ने कहा कि अगर विपक्ष की ओर से कोई दूसरा चेहरा भी सामने आता है तो उसे लेकर उनको दिक्कत नहीं है। उन्होंने कहा कि जब इस मसले पर चर्चा होगी तो सभी मिलकर इस पर फैसला करेंगे। ममता ने कहा, ‘मैं नेता नहीं बनना चाहती, बल्कि एक साधारण कैडर बनकर काम करना चाहती हूं।’


ममता बनर्जी से मिलने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल भी उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी के सांसद आवास पहुँचे। माना जा रहा है कि ममता बनर्जी शरद पवार सहित और कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर सकती हैं।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!