‘पहली बार एक साथ 44 डॉक्टर चढ़ेगे पहाड़’

विधायक महेन्द्र भट्ट
TheNewsAdda

चमोली

तीरथ सरकार ने चमोली जनपद को बड़ी सौगात दी है. यहां विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिला चिकित्सालय में 44 डॉक्टरों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है. क्षेत्रीय विधायक महेन्द्र भट्ट ने बताया कि पहली बार किसी सरकार ने पहाड़ में इतने बड़े स्तर पर डॉक्टरों की नियुक्ति की है. उन्होंने बताया कि डॉक्टरों के पहाड़ चढ़ने से कोरोना जैसी महामारी से लोगों को समय पर इलाज मिल पाएगा और दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं बहाल भी होंगी.

वही जोशीमठ के सभासद अमित सती और समीर डिमरी ने भी राज्य सरकार के इस फैसले की सराहना की है. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों के साथ-साथ सभी अस्पतालों में तकनीकी सुविधाएं बढ़ाने पर भी जोर दिया जाना चाहिए.

यह रही डॉक्टरों की सूची:-

गोपेश्वर-
1-डॉ0 अंकित गोयल
2-डॉ0दिव्यांश घिडियाल
3-डॉ0अंजिली राठी
4-डॉ0प्रधुम्न सिंह
5-डॉ0फरोज हुसैन
6-डॉ0आलोक कुमार

पोखरी–
1-डॉ0दीपक कुमार
2-डॉ0प्रियम गुप्ता
3-डॉ0अफजल अहमद
4-डॉ0रमेश चौधरी

जोशीमठ—
1-डॉ0 गौतम कुमार
2-डॉ0 रोहित शर्मा
3-डॉ0आशीष गुसांई

इसके अतिरिक्त निम्न चिकित्सालयों के लिए डॉक्टर,

सलुडडुंगरा–डॉ0 परमेन्द्र पाल सिंह।
मंडल–डॉ0सृष्टि मनवाल।स्युण् बेमरु–डॉ0अमन अग्रवाल काण्डई–डॉ0वैष्णव
उर्गम–डॉ0सुयूस शर्मा घांघरिया–डॉ0फ़रान
रोता–डॉ0 अंकित बगवाड़ी।
हापला–डॉ0 हिमांशु मुदगिल।

रिपोर्ट: नितिन सेमवाल, जोशीमठ, चमोली


TheNewsAdda
error: Content is protected !!