देहरादून: उत्तराखंड में बारिश का दौर लगातार जारी है। भारी बारिश से नदियां उफान पर हैं और जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित है। मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को भी पांच जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार आज प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में कहीं-कहीं गरज के साथ भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार सोमवार को देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, चम्पावत, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं तेज बौछार के साथ भारी बारिश हो सकती है।जबकि मंगलवार को देहरादून, टिहरी, नैनीताल, चम्पावत, पिथौरागढ़ में कहीं कहीं तेज बौछार के साथ भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। मौसम विज्ञान केन्द्र के येलो अलर्ट के मद्देनज़र एसडीआरएफ और डिज़ास्टर डिपार्टमेंट अलर्ट मोड में हैं।
11 और 12 अगस्त को भी उत्तराखंड के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश, कहीं कहीं विशेषकर कुमाऊं में तेज बौछार के साथ बारिश हो सकती है।