देहरादून: कहते हैं हौसले बुलंद हों और दिल में कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो तो एक वक्त के बाद रास्ते की मुश्किलें खुद ब खुद मंजिल का पता देने लग जाती हैं। दून के स्टार ऋषभ कोहली का पहाड़ों की पगडंडी पकड़ कर 70एमएम के सिल्वर स्क्रीन तक का सफर कुछ यहीं कहानी कहता है।
चंडीगढ़ में रहते हुए पंजाब यूनिवर्सिटी से BBA की पढ़ाई के दौरान ही थिएटर करते रहे ऋषभ ने एक्टिंग की ठानी तो सबसे पहले रास्ता टीवी सीरियल्स में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा। टीवी शो “इमरजेंसी 1066” से लेकर “मैं वहीं खड़ा था” और “ललकार” जैसी शॉर्ट फिल्मों के जरिए अपने अभिनय की छाप छोड़ने के बाद अब ऋषभ कोहली सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू करने को लेकर तैयार हैं। ऋषभ विजय राज और श्रेयस तलपड़े जैसे स्थापित एक्टर्स के साथ “काल” और “लक” जैसी फिल्में बना चुके निर्देशक सोहम शाह की अगली फिल्म “कर्तम-भुगतम” के साथ अपने फिल्मी करिअर का डेब्यू कर रहे हैं।
उभरते सितारे ऋषभ की पहली फिल्म कर्तम-भुगतम के कुछ हिस्से की शूटिंग भोपाल में हो चुकी है और बाकी की शूटिंग मुंबई के साथ साथ थाईलैंड की कई बेहतरीन लोकेशंस पर सेड्यूल्ड है। बॉलीवुड इंडस्ट्री इंसाइडर्स ने खबर दी है कि कॉमेडी जॉनर की ये फिल्म जहां आपको गुदगुदाए वहीं एक स्ट्रॉन्ग मैसेज भी देकर जाएगी। बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे ऋषभ का इस फिल्म में रोल सबको पसंद आने वाला है।
पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड का दून बॉय ऋषभ इससे पहले ऋषभ और उसकी टीम ने कुछ समय पूर्व देहरादून में ही एक शार्ट फ़िल्म “रब्त” की शूटिंग पूरी की है। खास बात यह है कि एक्टिंग के साथ साथ सिंगिंग और फिल्म मेकिंग का हुनर रखने वाले ऋषभ ने यह पूरी फ़िल्म अपनी टीम के साथ ही मिलकर बनाई। ऋषभ ने इसमें बतौर एक्टर काम भी किया है। हालांकि फ़िल्म ऑफिशियली अभी रिलीज नहीं हुई है लेकिन इसकी उपलब्धि ये है कि स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद फ़िल्म को आधा दर्जन से अधिक अंतरराष्ट्रीय अवार्ड मिल चुके हैं।
यह फिल्म बॉलीवुड के सबसे सम्मानित अवार्ड दादा साहब फाल्के पुरस्कार के लिए भी सूचीबद्ध हुई है। इसी कड़ी में ऋषभ ने मुंबई में लगभग कुछ वर्ष पूर्व एक टीवी सीरियल में काम किया है। इस अंग्रेजी के टीवी सीरियल “इमरजेंसी 1066” को देश के प्रतिष्ठित ओपोलो हॉस्पिटल और टाइम्स नाउ टीवी न्यूज चैनल ने मिलकर बनाया था। ये सीरियल रविवार और शनिवार को सुबह टाइम्स नाउ चैंनल पर करीब 6 माह तक देखा गया।
टीवी सीरियल्स, शॉर्ट फिल्म के अलावा ऋषभ मुंबई में ही कई मशहूर कंपनियों के लिए टीवी एड भी कर चुके हैं। देहरादून के प्रतिष्ठित ब्राइटलैंड से पासआउट होने के बाद ऋषभ ने चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन (बीबीए) किया। उसके बाद आगे की पढ़ाई और एक्शन के अरमान को पूरा करने के लिए मुंबई चले गए। मुंबई यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई के साथ-साथ विख्यात यात्री थिएटर में लंबे समय तक ट्रेनिंग के जरिए अपनी एक्टिंग स्किल्स को तराशा और उसी दौरान प्रसिद्ध पृथ्वी थिएटर में कई शो भी किये।
आपके अपने THE NEWS ADDA से बातचीत करते हुए ऋषभ ने कहा कि मुंबई में रहते हुए भी उत्तराखंड के पहाड़ों का मोह अपनी और आकर्षित कर खींचता है। ऋषभ ने उत्तराखंड को मोस्ट फिल्म फ्रेंडली डेस्टिनेशन बनाने की राज्य सरकार की कोशिशों को सराहते हुए कहा कि उत्तराखंड में इतनी खूबसूरत शूटिंग लोकेशंस हैं बस हमें जरूरत हैं कि हम उन्हें एक्सप्लोर करते हैं। वह दिन दूर नहीं जब तमाम बड़ी बड़ी बजट वाली फिल्में यहां शूट होंगी और सरकार के फिल्म सिटी के प्रयास परवान चढ़े तो प्री और पोस्ट प्रोडक्शन वर्क भी उत्तराखंड में होने लगेगा।
ऋषभ के पिता और उत्तराखंड के सीनियर जर्नलिस्ट नीरज कोहली बेटे की कामयाबी और टीवी सीरियल्स से बॉलीवुड फिल्म में दस्तक को कड़ी मेहनत का नतीजा करार देते हैं। तमाम क्षेत्रीय और राष्ट्रीय न्यूज चैनलों की प्राइम टाइम टीवी डिबेट्स में राजनीतिक और समसामयिक विषयों पर जनता की आवाज के रूप में नजर आते पत्रकार कोहली का कहना है कि ऋषभ ब्राइटलैंड के पढ़ाई लिखाई करने वाले मेहनती बच्चों में शुमार रहा है लेकिन एक्टिंग एक ऐसा फील्ड था जो उसे सबसे अधिक आकर्षित करता था। लिहाजा परिवार ने भी अपने सपनों की उड़ान को तैयार ऋषभ का हौसला बढ़ाने का फैसला किया।
ऋषभ कोहली की रब्त को यहां सराहा गया:
1- International Film festival of Andaman & Nicobar
a) Best Indian Short Film
b) Best Film by Women – Short film
c) Best Director – Short Film
2- Blackboard International Film Festival
a) Best Short Film
3- Gangtok International Film Festival
a) Best Director – short film
b) Best Short Film
4- Golden Horse International Film Festival
a) Best Indian Short Film
b) Best Director
5- Tokyo Film Awards
a) Best Short Film
6- official Selection at Dada Saheb Phalke International Film Festival