न्यूज़ 360

होली के दिन उत्तरकाशी में डोली धरती, यहां भरभराकर गिरा 5 मंजिला मकान, हादसे का वीडियो देख दहल जाएंगे आप

Share now
  • उत्तराखंड में बीते दो माह में 15 बार हल्के भूकंप के झटकों से डोली धरती
  • हादसे का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल
    हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं।

Tremors in Uttarakhand, Building Collapses in Delhi: होली के दिन उत्तराखंड की धरती एक बार फिर डोली। उत्तरकाशी जिले में आज सुबह 10 बजकर 08 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। यह 15 वीं बार था जब उत्तराखंड की धरती डोली है।

इससे पहले इसी महीने पांच मार्च को भी उत्तरकाशी और जनवरी ने भी हल्के झटके महसूस किए गए थे। पिछले दो महीनों में देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर,चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में एक बार या उससे भी अधिक बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। अकेले मार्च में ही छह को पिथौरागढ़, पांच को उत्तरकाशी में दो बार, दो को बागेश्वर और पौड़ी में धरती डोली।

जबकि आज होली के दिन ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के यमुना पार इलाके में बड़ा हादसा हो गया है। यमुनापार के विजय पार्क इलाके की गली नंबर 24 में एक पांच मंजिला मकान अचानक भरभराकर गिर गया। इस बिल्डिंग में तीन परिवार रह रहे थे लेकिन गनीमत यह रही कि सबको सकुशल निकाल लिया गया।

हादसे के बाद डिजास्टर मैनेजमेंट की टीमों से लेकर फायर ब्रिगेड आदि मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि यह पांच मंजिला मकान महज 18 गज में बना हुआ था और करीब 20 साल पुराना मकान था। हादसे के बाद आसपास के लोगों को दूर कर दिया गया है। घटना के बाद से लोग दहशत में हैं। दरअसल दिल्ली के ऐसे संकरे और भीड़ भाड़ वाले इलाकों में और भी कई भवन हैं जो भविष्य के किसी खतरे का साफ इशारा करते हैं।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!