न्यूज़ 360

Election Commission PC: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानिए कितने चरणों में किस किस राज्य में कब होगी वोटिंग, 4 जून को मतगणना

Share now

Election Commission Press Conference: केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने आज लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है और इसी के साथ देशभर में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।

Election Commission Press Conference Highlights

उत्तराखंड में पहले चरण में पांचों लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग होगी।

पहला चरण
मतदान: 19 अप्रैल
राज्य: 21
लोकसभा सीटें: 102

दूसरा चरण
मतदान: 26 अप्रैल
राज्य: 13
लोकसभा सीटें: 89

तीसरा चरण
मतदान: 7 मई
राज्य: 12
लोकसभा सीटें: 94

चौथा चरण
मतदान: 13 मई
राज्य: 10
लोकसभा सीटें: 96

पांचवां चरण
मतदान: 20 मई
राज्य: 8
लोकसभा सीटें: 49

छठा चरण
मतदान: 25 मई
राज्य: 7
लोकसभा सीटें: 57

सातवां चरण
मतदान: 1 जून
राज्य: 8
लोकसभा सीटें: 57

मतगणना: 4 जून 2024

  • चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का किया ऐलान
  • चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी
  • 21.5 करोड़ युवा वोटर डालेंगे वोट
  • देश में 97 (96.88) करोड़ रजिस्टर्ड वोटर्स
  • 49.72 करोड़ पुरुष वोटर
  • 47.1 करोड़ महिला वोटर
  • 55 लाख ईवीएम मशीनों से होगी वोटिंग
  • 1.82 करोड़ फर्स्ट टाइम वोटर होंगे
  • 18-19 साल के 1.85 करोड़ वोटर्स
  • 20-29 साल के 21 करोड़ वोटर
  • 82 लाख वोटर्स 85 साल से अधिक आयु वाले
  • करीब 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन
  • 1.5 करोड़ चुनावकर्मी और सुरक्षाकर्मी होंगे तैनात
  • 18-19 साल की 85 लाख महिला वोटर्स, फर्स्ट टाइम महिला वोटर्स
  • 85 साल से अधिक आयु वाले वोटर घर में डाल सकेंगे वोट
  • 16 जून के खत्म हो रहा लोकसभा का कार्यकाल, उससे पहले बनेगी नई सरकार
  • अपराधिक मामलों वाले उम्मीदवारों पर राजनीतिक दलों को देना होगा जवाब
  • DMs को कहा तीन साल से जमे सभी अफसर बदल दें
  • हिस्ट्रीशीटर पर नकेल कसी जाएगी, कड़ी निगरानी रहेगी
  • धनबल, बाहुबल, गलत या दुष्प्रचार (misinformation) और MCC उल्लंघन आयोग के सामने चार चुनौती
  • दूसरा व्यक्ति आपका वोट नहीं डाल पाएगा
  • बॉर्डर एरिया भी निगरानी में रहेंगे
  • टीवी और सोशल मीडिया पर रहेगी नजर
  • फेक न्यूज और अफवाह फैलाई तो होगा एक्शन
  • चार्टर्ड फ्लाइट्स की भी होगी गहन जांच
  • राजनीतिक दलों को निर्देश कि अपने वीआईपी/स्टार कैंपनर्स को मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट की पूरी जानकारी दें
  • हेट स्पीच, धार्मिक उन्मादी स्पीच नहीं करेंगे बर्दाश्त
  • मुद्दों आधारित प्रचार हो
  • अखबारों में शेडो विज्ञापन जारी नहीं किए जाएं
  • विज्ञापन और खबर में अंतर बताना होगा
  • सोशल मीडिया/मीडिया/प्रचार में व्यक्तिगत टीका टिप्पणी से परहेज हो
  • 2100 पर्यवेक्षकों की तैनाती
  • कोई लक्ष्मण रेखा पार न करे
  • जाति और धर्म आधारित वोटिंग अपील न करें
  • राजनीतिक दलों से अपील कि प्रचार में व्यक्तिगत आक्षेप लगाने से बचें
  • मीडिया हमारा सहयोगी, आंख और कान है

तारीखों का ऐलान

26 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे

विधानसभा चुनाव होंगे

सिक्किम, ओडिशा, आंध्रप्रदेश और अरुणाचल प्रदेश

13 मई को आंध्र प्रदेश में वोटिंग

19 अप्रैल को सिक्किम और अरुणाचल में वोटिंग

ओडिशा में 13 मई पहला चरण और 20 मई को दूसरे चरण को वोटिंग 25 मई को तीसरे चरण की वोटिंग

लोकसभा चुनाव 2024

543 सीटें

84 सीट SC

47 सीट ST

सात चरणों में चुनाव

चार जून को मतगणना

पहले चरण में 19 अप्रैल को 120 सीटों पर होगी वोटिंग

दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 89 सीटों पर होगी वोटिंग

7 मई को तीसरे चरण में 94 सीटों पर होगी वोटिंग

चौथे चरण की वोटिंग 13 मई को 96 सीटों पर होगी वोटिंग

पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई को 49 सीटों पर होगी

छठे चरण में 57 सीटों पर 25 मई को होगी वोटिंग

सातवें यानी आखिरी चरण में 57 सीटों पर 1 जून को होगी वोटिंग

जानिए उत्तर प्रदेश में किस चरण में, कहां होगा मतदान 👇

▪️ पहले चरण की वोटिंग:  19 अप्रैल (8 सीट)

सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में वोटिंग होगी।

▪️ दूसरा चरण:  26 अप्रैल (8 सीट)

अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में वोटिंग होगी।

▪️ तीसरा चरण: 7 मई (10 सीट)

संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली में मतदान होगा।

▪️ चौथा चरण: 13 मई (13 सीट)

शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच में वोटिंग होगी।

▪️ पांचवां चरण: 20 मई (14 सीट)

मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा में वोटिंग होगी।

▪️ छठा चरण: 25 मई (14 सीट)

सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही में मतदान होगा।

सातवां चरण: 1 जून (13 सीट)

महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापु

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!