न्यूज़ 360

धामी सरकार ने इमरजेंसी में मीसा में जेल गए लोकतंत्र सेनानियों की सम्मान पेंशन राशि 20 हजार की

Share now

Uttarakhand News: देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी द्वारा 47 साल पहले थोपी गई इमरजेंसी के विरोध में लोकतंत्र बचाने के लिए बड़ी तादाद में लोगों ने जेल की यातनाएं भोगी। अब धामी सरकार ने ऐसे लोकतंत्र सेनानियों की सम्मान पेंशन राशि 16 हजार से चार हजार बढ़ाकर 20 हजार रुपए/प्रतिमाह करने का निर्णय लिया है।

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा जारी आदेश के अनुसार धामी सरकार ने निर्णय लिया है कि 25 जून 1975 से लेकर 21 मार्च 1977 तक जब देश में आपातकाल लागू कर दिया गया था तब मीसा (Maintenance of Internal Security Act-MISA) के तहत लोकतंत्र बचाने के लिए जेल की यातनाएं भोगने वाले सेनानियों को अब प्रतिमाह 20 हजार रुपए की सम्मान पेंशन राशि मिला करेगी।

आपातकाल (Emergency)

ज्ञात हो कि आज से 47 साल से भी कुछ माह पहले 25-26 जून की दरम्यानी रात भारत में लोकतंत्र का गला घोटकर राजनीतिक विरोधियों और लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों के खिलाफ दमनकारी चक्र शुरू किया गया था। तब देश की प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी थी और 12 जून1975 के इलाहाबाद हाई कोर्ट के उनके चुनाव को रद्द करने के फैसले से घबराई इन्दिरा ने इमरजेंसी लगा दी।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!