देहरादून: पिछले 24 घंटे में देहरादून में 3123 नए कोरोना मरीज मिले. ये हाल तब है जब 26 अप्रैल से देहरादून में कोविड कर्फ़्यू लगा हुआ है. तीरथ सरकार का दावा था कि कर्फ़्यू से संक्रमण की चेन ब्रेक होगी और मामलों में गिरावट दर्ज होगी, लेकिन हो ठीक इसके उलट रहा है. पिछले 11 दिनों में महज एक दिन को छोड़कर देहरादून जिले में 10 दिनों में कोरोना के नए मामले 2 हजार पार रहे हैं. गुरुवार को आंकड़ा 3 हजार के पार चला गया.
एक्सपर्ट्स का कहना है कि डाटा इशारा कर रहा है कि कोविड कर्फ़्यू अपना उद्देश्य पूरा नहीं करता दिख रहा लिहाजा तीरथ सरकार को आंकड़ों का विश्लेषण कर अपनी नीति की समीक्षा करनी चाहिए. एसडीसी फ़ाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष अनूप नौटियाल का कहना है कि अगर सरकार को उम्मीद है कि कर्फ़्यू के चलते जल्दी ही कोरोना मामलों में गिरावट देखने को मिलेगी तो लोगों के साथ ये जानकारी साझा की जानी चाहिए. और अगर कर्फ़्यू से हालात सुधरते नहीं दिख रहते तो तीरथ सरकार को केन्द्र से हरी झंडी लेकर लॉकडाउन जैसा सख्त कदम उठाना चाहिए. अनूप नौटियाल ने लोगों से भी रोजमर्रा के सामान के लिए टुकड़ा-टुकड़ा शॉपिंग की बजाय बल्क शॉपिंग और अनुशासित जीवनचर्या की अपील की है.
राज्य में कोरोना के पिछले सारे रिकॉर्ड टूटे
- राज्य में रिकॉर्ड 8517 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की हुई पुष्टि
- राज्य में रिकॉर्ड 151 कोरोना संक्रमित मरीजों की हुई मौत
- राज्य में कोरोना के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 2 लाख 20 हजार के पार
- राज्य में अब तक 2 लाख 20 हजार 351 कोरोना संक्रमित मरीजों की हो चुकी है पुष्टि
- राज्य में अब तक 3293 संक्रमित मरीजों की हो चुकी है मौत
- राज्य में 4548 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ भी हुए
- राज्य में अब तक 1 लाख 49 हजार 489 संक्रमित मरीज हो चुके है स्वस्थ
- राज्य में 67 प्रतिशत से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज हो चुके है स्वस्थ
- राज्य में फिलहाल कोरोना के कुल 62 हजार 911 एक्टिव केस
- देहरादून में सर्वाधिक 3123, उधमसिंह नगर में 1130 और हरिद्वार में हुई 1045 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि
- नैनीताल में 847, पौड़ी में 413, उत्तरकाशी में 389, चमोली में 348, चंपावत में 276, टिहरी में 256, अल्मोड़ा में 229, पिथौरागढ़ में 212, रुद्रप्रयाग में 140 और बागेश्वर में हुई 109 संक्रमित मरीजों की पुष्टि