महाकुंभ में टेस्टिंग का महाफर्जीवाड़ा: सीएम तीरथ के बयान पर टीएसआर का पलटवार, सीएम ने कहा था मेरे आने से पहले का मामला, अब टीएसआर ने ये बड़ा बयान दिया

TheNewsAdda

देहरादून: हरिद्वार महाकुंभ में कोविड जांच के नाम पर हुए महाफर्जीवाड़े को लेकर अब जंग सीएम तीरथ बनाम पूर्व सीएम त्रिवेंद्र हो गई है। आज सीएम तीरथ ने ये बयान देकर पूर्व सीएम टीएसआर को कटघरे में खड़ा कर दिया था कि फ़र्ज़ी टेस्टिंग का मामला उनके शपथ लेने से पहले का यानी पुराना है लेकिन उन्होंने आते ही इसकी जांच शुरू करा दी थी। मतलब साफ था कि सीएम तीरथ ने गड़बड़झाले का सारा ठीकरा त्रिवेंद्र रावत के सिर फोड़ दिया।


अब पूर्व सीएम टीएसआर ने पलटवार कर गेंद फिर से सीएम के पाले में डाल दी है। टीएसआर ने कहा है कि ये हत्या के प्रयास का मामला है और सीएम इसकी न्यायिक जांच कराएँ। पूर्व सीएम ने सीएम को जवाब देते कहा कि यह जांच में पता चल जाएगा कि मामला किस कालखंड का है। उन्होंने कहा कि सच सामने आना ही चाहिये कि आखिर कब लाखों टेस्ट ऐसे हुए और उन्हें निगेटिव दिखा दिया गया। साफ है दोनों नेता आमने सामने आ गए हैं इस मुद्दे पर।


TheNewsAdda

TNA

जरूर देखें

error: Content is protected !!