आज होगा पानी पानी: मौसम विभाग ने उत्तराखंड के इन तीन जिलों में बहुत भारी बारिश की संभावना जताई, रेड अलर्ट जारी बाकी जिलों में मौसम का हाल ऐसा रहेगा

TheNewsAdda

देहरादून: मौसम विभाग ने उत्तराखंड के लिए बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। शुक्रवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत जिले में बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं, गढ़वाल के चमोली जिले और कुमाऊं के बागेश्वर के साथ मैदानी जिले ऊधमसिंहनगर में भी भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। इसे लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है।


मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि इन जिलों में नदी-नालों के आसपास रहने वाले लोग अलर्ट रहें। राज्य के मैदानी क्षेत्रों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफतार से तेज हवाएं भी चलने की संभावना है। जबकि देहरादून सहित कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने के साथ तेज बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है।


TheNewsAdda
error: Content is protected !!