न्यूज़ 360

त्योहारी सीजन में ‘महंगाई डायन’ और बिगाड़ेगी रसोई का बजट: LPG सिलेंडर के लिए चुकाने पड़ सकते हैं जल्द 1000 रुपए, सब्सिडी पूरी तरह खत्म करने की भी तैयारी

Share now

दिल्ली: चौतरफा महंगाई की मार से आम आदमी के घर का बजट पहले ही बिगड़ा हुआ है। अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जल्द LPG सिलेंडर के लिए एक हजार रुपए चुकाने पड़ सकते हैं। जाहिर है पहले से बेहाल गृहिणी का रसोई बजट
एक बार फिर बिगड़ने वाला है। भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार मोदी सरकार रसोई गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को भी पूरी तरह बंद कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केन्द्र सरकार के एक इंटरनल असेसमेंट में ये तथ्य सामने आने का दावा किया गया है कि अब कंज्यूमर रसोई गैस सिलेंडर के लिए 1,000 रुपए तक देने को भी तैयार हैं।

रसोई गैस सिलेंडर पर मोदी सरकार के मन में दो तरह की बातें चल रही

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रसोई गैस सिलेंडर की सब्सिडी को लेकर सरकार दोतरफ़ा स्टैंड भी अख़्तियार कर सकती है। एक तो यही कि सरकार या तो अभी तक चलती आ रही पुरानी व्यवस्था को ही चलने दे! या फिर दूसरा यह कि उज्ज्वला योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर कंज्यूमर्स को ही सब्सिडी दी जाए। हालांकि, सब्सिडी देने न देने को लेकर सरकार ने सार्वजनिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा है।

रसोई गैस सिलेंडर की सब्सिडी का घटता बोझ

गुज़रे एक साल में रसोई गैस सिलेंडर पर दी जाने वाली सब्सिडी का बोझ 6 गुना कम हुआ है। आंकड़े बताते हैं कि सरकार ने बीते वित्त वर्ष 2020-2021 के दौरान 3559 करोड़ रुपए सब्सिडी LPG कंज्यूमर्स को दी थी। जबकि वित्त वर्ष 2019-2020 में सब्सिडी खर्च 24,468 करोड़ रुपए का था। यानी महज एक साल में मोदी सरकार ने सब्सिडी में लगभग 6 गुना तक की कटौती कर दी है।

सब्सिडी शास्त्र?

वर्तमान में लागू नियमानुसार अगर आपकी सालाना इनकम 10 लाख रुपए से ज्यादा है तो आपको LPG सिलेंडर पर सब्सिडी का फायदा नहीं मिलेगा। इसके अलावा मई 2020 में कुछ जगहों पर LPG पर सब्सिडी बंद कर दी गई।

रसोई गैस के दाम कोरोना काल में जमकर बढ़े

इस साल अब तक रसोई गैस सिलेंडर 190.50 रुपए महंगा हुआ है। दिल्ली में इस साल 1 जनवरी को रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 694 रुपए थी, जो अब बढ़कर 884.50 रुपए हो चुकी है। जबकि कोलकाता और चैन्नई जैसे महानगरों के साथ साथ देहरादून जैसे छोटे शहरों में रसोई गैस सिलेंडर की क़ीमत 900 रु के पार जा चुकी है।

मोदी राज में रसोई गैस सिलेंडर हुआ दोगुना महंगा

एक आंकड़े के अनुसार पिछले साढ़े 7 सालों में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत दोगुनी से ज्यादा हो चुकी है। 1 मार्च 2014 को 14.2 किलो वज़न वाला रसोई गैस सिलेंडर 410.5 रुपए में मिलता था जो अब बढ़कर 884.50 रुपए हो चुका है। यह आंकड़ा राष्ट्रीय राजधानी शहर दिल्ली का है जबकि कई अन्य शहरों में एलपीजी सिलेंडर के दाम नौ सौ पार जा चुके हैं। ज्ञात हो देश में 29 करोड़ लोगों के पास LPG कनेक्शन
भारत में करीब 29 करोड़ लोगों के पास ही LPG कनेक्शन है जिसमें से 8 करोड़ कनेक्शन उज्ज्वला योजना के तहत दिए गए हैं।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!