दिल्ली/देहरादून: उत्तराखंड में 2022 की बैटल करीब आ रही है लिहाजा चुनावी वादे और पक्ष-विपक्ष में वार-पलटवार भी तेज हो गया है। दिल्ली सीएम और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज देहरादून पहुंचकर संडे को सुपर सियासी संडे बना दिया। केजरीवाल ने जनता को बिजली को लेकर आज चार गारंटी दी। केजरीवाल ने कहा कि AAP की सरकार बनने पर 300 यूनिट मुफ़्त बिजली, पुराने बिल माफ, 24 घंटे पॉवर सप्लाई और किसानों को खेती के लिए फ्री बिजली दी जाएगी। अब बीजेपी ने केजरीवाल के वादोें की हवाई करार देते हुए
पोल- खोल का दम भरा है। उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद और बीजेपी मीडिया इंचार्ज अनिल बलूनी ने कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल यहाँ तो झूठ बोलते ही थे आज उत्तराखंड जाकर भी झूठ बोल आए। अनिल बलूनी ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार तरह तरह के पॉवर सरचार्ज के नाम पर लोगों को लूट रही है। बलूनी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पानी के लिए टैंकरों का सहारा लेना पड़ रहा है। बलूनी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में असत्य बोलने वाले को स्वीकार नहीं किया जाता है।
Less than a minute