Gairsain: उत्तराखंड विधानसभा का तीन दिवसीय मानसून सत्र गैरसैण में 21 अगस्त से शुरू हो रहा है। मानसून सत्र में पुष्कर सिंह धामी सरकार जहां अनुपूरक बजट सहित विधायी कामकाज निपटाना चाहेगी, वहीं विपक्ष आक्रामक होकर सत्र की अवधि कम होने से लेकर महिलाओं की सुरक्षा, बढ़ते दुष्कर्म के मामलों सहित क़ानून व्यवस्था, चारधाम यात्रा बदइंतज़ामी, केदारनाथ और बाक़ी जगह आसमानी आफ़त से पैदा हुए आपदा के हालात से निपटने में सरकार पर फेल रहने के आरोपों के ज़रिए सत्तापक्ष की घेराबंदी की कोशिश करेगी।

जबकि सदन के बाहर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मूल निवास, भी क़ानून से लेकर धामी सरकार से ग्रीष्मकालीन राजधानी का पता पूछ सड़क से मोर्चा सम्भालेंगे।




