Gairsain News: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पिछले एक हफ़्ते से रह रहकर हर मंच से अपनी सरकार के दौरान गैरसैण को उत्तराखण्ड की स्थाई राजधानी नहीं बना पाने के लिए कांग्रेस से बग़ावत कर बीजेपी जाने वाले नेताओं को दोषी ठहरा रहे हैं।
हरदा का आरोप है कि अगर कांग्रेस के उज्याडू बल्द यानी पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा और पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत समेत नौ विधायक पालाबदल कर बीजेपी ना गये होते तो वे राजधानी के मसले को हल कर चुके होते।
जबकि हक़ीक़त हरदा भी जानते हैं कि हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर की 20 विधानसभा को टारगेट करते हुए वे हरिद्वार ग्रामीण और किच्छा से चुनाव लड़ते हैं और पहाड़ी प्रदेश की राजधानी पहाड़ में ही हो के सवाल को ठंडे बस्ते में डाल देते हैं।