Pure Politics: उत्तराखण्ड कांग्रेस में ऑल इज नोट वेल! अंदर ही अंदर पार्टी नेताओं में कैसा शह मात का खेल चल रहा है इसकी एक तस्वीर फिर दिख गई। मौक़ा था ED, CBI जैसी केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन का। लेकिन गुरुवार को ईडी दफ़्तर के बाहर धरने प्रदर्शन के मौक़े पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल द्वारा दिए गये एक बेहद सनसनीख़ेज़ बयान के बाद कांग्रेस में चल रहा अंदर का खेल सार्वजनिक हो गया।
गढ़वाल से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी रहे गणेश गोदियाल ने प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, हरक सिंह रावत और रणजीत रावत आदि नेताओं की मौजूदगी में बड़ा बयान दिया कि कांग्रेस में बीजेपी के एजेंट बनकर कुछ नेता काम कर रहे हैं जिनसे कार्यकर्ताओं और हाईकमान को सावधान रहना होगा।
गोदियाल ने कहा कि सबने मिलकर कांग्रेस संगठन को खून पसीने से सींचा है लेकिन कुछ लोग अपने हितों की पूर्ति के लिए इस संगठन को तहस नहस करना चाहते हैं।
आख़िर सरेराह इतना गंभीर आरोप गणेश गोदियाल किस या किन नेताओं पर लगा रहे हैं? क्या केदारनाथ उपचुनाव को लेकर जो दांव पेंच चले जा रहे हैं उसके चलते यह बयान सामने आया है?