न्यूज़ 360

CM धामी की दो टूक: जिस-जिस भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी करें रद्द, हाकम और ‘हाकिमों’ की आएगी शामत! संपत्ति ज़ब्त, गैंगस्टर एक्ट और PMLA में की जाए कार्रवाई

Share now
  • पुलिस की जांच में और तेज़ी लाई जाए और दोषियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी, अवैध संपत्ति को ज़ब्त करने और गैंगस्टर एक्ट व पीएमएलए (Prevention of Money Laundering Act) में कार्यवाही की जाए।
  • जिन परीक्षाओं में गड़बड़ी के साक्ष्य मिले हैं उन्हें निरस्त कर नए सिरे से चयन प्रक्रिया शुरु की जाए।
  • जो परीक्षाएं साफ सुथरे ढंग से गतिमान हैं उन्हें सुचारू रुप से समय पर संपन्न कराया जाए।
  • जिन परीक्षाओं के माध्यम से दागी व्यक्तियों को नियुक्ति मिली है उनकी नियुक्ति निरस्त कर उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाए।
  • UKSSSC को सुचारू रूप से चलाने के लिए वहां यथाशीघ्र एक अध्यक्ष की नियुक्ति की जाए।

UKSSSC PAPER LEAK SCAM: उत्तराखंड में किस तर्ज पर भर्ती परीक्षाओं में नक़ल माफिया हावी होकर बेरोजगार युवाओं के सरकारी नौकरी के सपनों पर डाका डाल रहा था उसकी एक कड़वी हकीकत उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में पकड़े गए नक़ल के रैकेट से सामने आ गई है।

यह कितनी चौंकाने वाली सच्चाई है कि जिस हाकम सिंह रावत को यूकेएसएसएससी पेपर लीक कांड का मास्टरमाइंड समझा जा रहा, उसका टीएसआर राज के तथाकथित ‘जीरो टॉलरेस’ में ऐसा जलवा था कि वह पूर्व प्रधान की हैसियत से गांव में मां को देहरादून इलाज के लिए ले जाने के लिए सरकारी हैलिकॉप्टर उतरवा लेता है। जाहिर है अगर ऐसी परतों को उधेड़ने का काम अगर सीबीआई के हाथों में चला जाए तो न जाने कितने सफ़ेदपोश बेनक़ाब होते चले जाएंगे।

खैर अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूकेएसएसएससी पेपर लीक कांड की जांच में और तेजी लाने के निर्देश देते हुए बड़ा फैसला यह लिया है कि जिन भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी के सबूत मिल चुके हैं उन्हें निरस्त कर नए सिरे से भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए। वहीं मुख्यमंत्री ने नक़ल माफिया हाकम सिंह रावत और उसके कई दबे-छिपे हाकिमों को कड़ा संदेश देते हुए कहा है कि पुलिस जांच में तेजी लाते हुए दोषियों को जल्द से जल्द चिन्हित कर गिरफ़्तारिया की जाएँ।

ऐसे नक़ल माफिया की संपत्ति ज़ब्त की जाए और गैंगस्टर एक्ट लगाने से लेकर PMLA (Prevention of Money Laundering Act) के तहत एक्शन लिया जाए। जाहिर है युवाओं के नौकरी के अरमानों पर सालों से डकैती डाल रहे अनगिनत ‘हाकमों’ और छिपे बैठे उनके ‘हाकिमों’ की शामत आनी तय है।

बताया गया है कि आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में UKSSSC में हुए भर्ती घोटाले के संबंध में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की है। बैठक में मुख्यमंत्री धामी ने निम्न बिंदुओं पर फोकस करते हुए कई अहम निर्देश दिए हैं:

  • पुलिस की जांच में और तेज़ी लाई जाए और दोषियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी, अवैध संपत्ति को ज़ब्त करने और गैंगस्टर एक्ट व पीएमएलए (Prevention of Money Laundering Act) में कार्यवाही की जाए।
  • जिन परीक्षाओं में गड़बड़ी के साक्ष्य मिले हैं उन्हें निरस्त कर नए सिरे से चयन प्रक्रिया शुरु की जाए।
  • जो परीक्षाएं साफ सुथरे ढंग से गतिमान हैं उन्हें सुचारू रुप से समय पर संपन्न कराया जाए।
  • जिन परीक्षाओं के माध्यम से दागी व्यक्तियों को नियुक्ति मिली है उनकी नियुक्ति निरस्त कर उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाए।
  • UKSSSC को सुचारू रूप से चलाने के लिए वहां यथाशीघ्र एक अध्यक्ष की नियुक्ति की जाए।

मुख्यमंत्री ने भर्ती प्रक्रिया में उजागर हुई कमियों पर कड़ा रुख अपनाते हुए सभी दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाने पर जोर दिया है। साथ ही सभी विभागों में व्याप्त रिक्तियों को स्वच्छ एवं पारदर्शी तरीके से यथाशीघ्र भरने की अपनी सरकार की मंशा भी स्पष्ट की है।

बैठक में मुख्य सचिव डॉ सुखबीर सिंह संधू, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, विशेष प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री अभिनव कुमार व सचिव मुख्यमंत्री शैलेश बगौली उपस्थित रहे।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!