Growth स्टोरीन्यूज़ 360शिक्षा

मेरा सपना अगस्त्यमुनि कॉलेज उत्तराखंड ही नहीं देश के श्रेष्ठ कॉलेजों में हो शुमार: बलूनी

Share now

रुद्रप्रयाग: गढ़वाल से लोकसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी मंगलवार को केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के अगस्त्यमुनि स्थित अनुसूया प्रसाद बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय का निरीक्षण करने पहुँचे। अपने लोकसभा प्रवास के दूसरे दिन सांसद बलूनी ने कॉलेज प्रबंधन, शिक्षकों और छात्र-छात्राओं से संवाद किया।

ज्ञात हो कि केदारनाथ उपचुनाव के समय सांसद अनिल बलूनी ने इस महाविद्यालय को गोद लिया था और इसके कायाकल्प का संकल्प लिया था। आज बलूनी ने केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल के साथ महाविद्यालय का निरीक्षण किया और प्रभारी प्रधानाध्यापक दलीप सिंह बिष्ट, शिक्षकों और छात्रों से वार्ता कर महाविद्यालय से संबंधित समस्याओं को सुना। उन्होंने अध्यापकों एवं छात्रों के साथ विस्तृत चर्चा की कि किस तरह इस कॉलेज को एक बेहतरीन कॉलेज बनाया जा सके।

सांसद बलूनी ने कहा कि मेरी परिकल्पना में कॉलेज का कायाकल्प करने का अर्थ केवल कॉलेज भवन की रंगाई-पुताई करना नहीं है, और ना ही सिर्फ नया बोर्ड लगा देना है बल्कि मेरा सपना है कि अगस्त्यमुनि कॉलेज न सिर्फ उत्तराखंड बल्कि भारत के अच्छे कॉलेजों में से एक कॉलेज हो। उन्होंने कहा कि इस कॉलेज में डिजिटल बोर्ड लगे, अच्छा फर्नीचर लग जाए और छात्र-छात्राओं के लिए कुछ सुविधाएं बढ़ जाए और टीचर के लिए अच्छा अध्ययन कक्ष-विश्राम कक्ष हो, इस पर काम होना चाहिए। साथ ही, कॉलेज में अच्छा स्पोर्टस ग्राउंड हो, एक अच्छा जिमनेजियम हो, कॉलेज में अच्छी लैबोरेटी हो, एक अच्छा कैफेटेरिया हो, कॉलेज के सभी शौचालय अच्छे हों, छात्रों-शिक्षकों के लिए वह सभी सुविधाएं हो, जो राष्ट्रीय स्तर के अच्छे कॉलेजों में उपलब्ध है। सांसद ने कहा,’मेरा उद्देश्य पठन-पाठन हेतु बेहतरीन सुविधा उपलब्ध कराने के साथ छात्र-छात्राओं को बेहतरीन करियर गाइडेंस उपलब्ध कराना है।’

गढ़वाल सांसद ने कहा कि कॉलेज का कोई छा़त्र अच्छा खिलाड़ी है और उसमें खेलने की अच्छी क्षमता हो, तो उसे देश-दुनिया के खेल इंस्टीट्यूशन में कैसे अच्छी ट्रेनिंग उपलब्ध करायी जाए, इस दिशा में सार्थक प्रयास किया जाए। क्रिकेटर विराट कोहली जैसे देश के प्रसिद्ध खिलाड़ियों से भी आपको मार्गदर्शन मिले, ऐसी मेरी सोच है। मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप कैसे उपलब्ध करायी जाए, किस प्रकार से स्कॉलरशिप के लिए गाइडेंस दी जाए, इसकी भी व्यवस्था के लिए मैं प्रयासरत हूँ। कॉलेज के छात्र-छात्राओं के सर्वागीण विकास हेतु देश के विभिन्न क्षेत्रों के प्रख्यात लोगों के साथ संवाद कराने की भी व्यवस्था कराना है।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!