न्यूज़ 360

सचिवालय संघ को गोल्डन कार्ड व शिथिलीकरण नियमावली लागू कराने को लेकर मंगलवार की धामी कैबिनेट से बड़ी उम्मीदें, एक्शन नहीं तो 21 अक्तूबर से रियक्शन में आंदोलन

Share now

देहरादून: सचिवालय संघ की लंबित मांगों पर सोमवार को सभी संवर्गीय संघों के पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक सचिवालय संघ के कार्यालय में हुई। बैठक में सभी उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा संघ की ओर से प्रस्तुत की गयी जायज मांगो पर सक्षम अधिकारियों की लगातार जारी हीलाहवाली पर असंतोष व्यक्त किया गया। संघ की माँगों पर की गयी उच्च स्तरीय बैठक के उपरान्त भी सार्थक निर्णय न आने पर भी चिंता जताई गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्तर से भी संघ को आश्वस्त किये जाने के बावजूद कोई भी मांग अब तक पूर्ण न होने पर चिन्तन मनन किया गया।

बैठक में सभी उपस्थित पदाधिकारियों की सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है कि संघ की जायज माँगों पर एक निश्चित समयावधि नियत करते हुए संघ की माँगों को सक्षम स्तर पर पूर्ण कराये जाने के लि भरपूर दबाव बनाया जाए। इस एवज में मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के स्तर पर आधिकारिक बैठक कर टाइम बाउंड कार्ययोजना तय करायी जाये। तथा सचिवालय संघ की कार्यकारिणी को विश्वास में लेकर सचिवालय सेवा संवर्ग के सदस्यों के सेवा हित सुरक्षित किये जाए। सभी संवर्ग के 01-01 मुद्दों को पूर्ण कराये जाने पर जोर दिया जाये। साथ ही 20 अक्टूबर तक मांगों पर कोई सार्थक परिणाम न आने की स्थिति में 21 अक्टूबर को अपरान्ह 3.00 बजे सचिवालय परिसर में सभी कार्मिकों की एक आम सभा में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर निर्णय लिया जायेगा।

सचिवालय संघ की ओर से सोमवार को अपनी प्रमुख माँगों में गोल्डन कार्ड की खामियों को दुरूस्त करने तथा शिथिलीकरण नियमावली 2010 को लागू किये जाने के प्रकरण को मंगलवार की कैबिनेट बैठक में रखने का अनुरोध भी मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव से पृथक पृथक रूप से किया गया। तथा सचिवालय सहित प्रदेश के कार्मिक वर्ग की इन प्रमुख मांगों को पूर्ण कराये जाने की कोई कोर कसर नही छोड़ी गयी है। मुख्यमंत्री के स्तर से पुनः सकारात्मक आश्वासन दिया गया है।

बैठक में सचिवालय संघ के उपाध्यक्ष सुनील लखेडा, महासचिव विमल जोशी, कोषाध्यक्ष बची सिंह, संयुक्त सचिव चंदन बिष्ट, प्रचार सचिव राकेश महर, लालमणी जोशी, सम्प्रेक्षक अरविंद कुमार, कैलाश चन्द्र तिवारी अध्यक्ष व कंचन कुमार पांडे महासचिव सचिवालय अधिकारी संघ, जीतमणि पैनयूली अध्यक्ष व प्रमोद कुमार महासचिव सचिवालय समीक्षा अधिकारी संघ, सुरेंद्र सिंह रावत अध्यक्ष व प्रमोद कुमार महासचिव सचिवालय सहायक संघ, वाहन चालक संघ से शेर सिंह बिष्ट आदि की उपस्थिति रही

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!