देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र के तीसरे दिन धामी सरकार ने राज्य कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ी घोषणा करते हुए राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता यानी DA बढ़ा दिया है. मुख्यमंत्री धामी ने कहा है कि राज्य कर्मचारियों का 11 फीसदी डीए बढ़ाया जाएगा। इस तरह अब पहले से मिल रहे 17 फीसदी डीए में 11 फीसदी तीन बढ़ोतरी होने के बाद कार्मिकों को 28 फीसदी महंगाई भत्ता मिला करेगा।
दरअसल कोरोना के चलते केन्द्र सरकार ने डीए की पिछली तीन किस्त फ़्रीज़ तक दी थी लेकिन इस साल जुलाई से केन्द्र ने 11 फीसदी बढ़ोतरी के साथ डीए देने का ऐलान कर दिया था। उसी के बाद से कई राज्य सरकारों ने भी अपने कार्मिकों का डीए बढ़ा दिया था। मंगलवार को यूपी की योगी सरकार ने भी 11 फीसदी डीए बढ़ोतरी का शासनादेश जारी कर दिया था। इन सबके चलते सूबे की धामी सरकार पर कार्मिकोें और पेंशनर्स की भारी दबाव था। बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वित्त विभाग और अफ़सरशाही की नानुकूर को दरकिनार कर चुनावी सीजन में कर्मचारियों और पेंशनर्स को बढ़ा डीए-डीआर देकर खुश करने का दांव चल दिया है। धामी सरकार सितंबर से बढ़ा हुआ डीए देगी।