न्यूज़ 360

68th National Film Awards: उत्तराखंड को दूसरी बार मिला Most Film Friendly (Special Mention) Award, सीएम ने कहा- हमारी फिल्म नीति हो रही कारगर साबित, फिल्म निर्माताओं को दे रहे बेहतर सुविधाएं

Share now

दिल्ली/उत्तराखंड: शुक्रवार को 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा हो गई। तान्हाजी फिल्म के लिए अजय देवगन और सोरारई पोटरू फिल्म के लिए सूर्या को संयुक्त रूप से बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया गया है।

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा तेजी से मुंबई सहित दक्षिण भारतीय फिल्म निर्माताओं का पसंदीदा शूटिंग डेस्टिनेशन बनते उत्तराखंड के लिए भी गुड न्यूज लेकर आई है। उत्तराखण्ड को 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के अन्तर्गत Most Film Friendly (Special Mention) पुरस्कार प्राप्त हुआ है।

YouTube player

जाहिर फिल्म नीति बनाकर शूटिंग डेस्टिनेशन बनकर उभर रहे उत्तराखंड के लिए यह गुड न्यूज है। राज्य को मिले इस अवार्ड को लेकर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह हम सभी के लिए गौरवान्वित करने वाला क्षण है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने फिल्म निर्माण को लेकर निर्माताओं को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने के दृष्टिगत राज्य में जो फिल्म नीति बनाई है, वो कारगर साबित हो रही है।


गौरतलब है कि इससे पहले भी अनेक बार उत्तराखण्ड को फिल्म फ्रेंडली स्टेट का अवार्ड मिल चुका है। हाल ही में विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने कहा है कि उत्तराखंड में फिल्म सिटी बनाने को लेकर सरकार तेजी से रोडमैप बना रही है और मकसद है कि अधिक से अधिक फिल्म निर्माताओं को उत्तराखंड को अपना शूटिंग डेस्टिनेशन बनाकर नये रोजगार सृजन करना।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!