देहरादून:
उत्तराखंड सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर के कहर के चलते कॉलेजों के बाद अब प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया है. कोरोना के चलते समर वैकेशंस को बढ़ाना पड़ा है और अब 30 जून तक स्कूलों में ग्रीष्म अवकाश घोषित हो गया है. विद्यालयी शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम ने इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं.
हालाँकि सरकार ने स्कूलों को छात्रहित में ऑनलाइन क्लासेज चलाना जरूरी हो तो इसकी इजाज़त भी दे दी है.
- प्रदेश के सभी निजी/सरकारी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के संबंध में जारी किए आदेश
- 30 जून तक प्रदेश के सभी निजी/सरकारी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित
- राज्य में लगातार बढ़ रहे कोविड संक्रमण के मद्देनजर अवकाश अवधि को बढ़ाते हुए 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित
- शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम को स्कूलों में गर्मियों का अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए थे