Growth स्टोरीशिक्षा

ग्राफिक एरा के 7 छात्रों को अमेरिकन कंपनी से 32.88 लाख का प्लेसमेंट ऑफर

शानदार प्लेसमेंट पाने वाले छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अभिभावकों के साथ ही ग्राफिक एरा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला, शिक्षक- शिक्षिकाओं व प्लेसमेंट सेल के सहयोग को दिया है।

Share now

 

देहरादून (22 दिसंबर): अमेरिकन कंपनी वीज़ा ने ग्राफिक एरा के छात्र-छात्राओं का 32.88 लाख रुपए के पैकेज पर चयन कर लिया है। प्लेसमेंट के लिए चयनित सभी छात्र-छात्राएं ग्राफिक एरा से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं।

वीज़ा कंपनी ने लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के कई दौर के बाद सात छात्र-छात्राओं का चयन किया है। इन सभी छात्र-छात्राओं को 32.88 लख रुपए के सालाना पैकेज पर प्लेसमेंट का ऑफर दिया गया है।

इसमें चार छात्र-छात्राएं ग्राफिक‌ एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी, एक छात्र ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के देहरादून कैंपस और दो छात्र ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के भीमताल कैंपस से बीटेक की पढ़ाई कर रहे हैं। डिग्री मिलने से पहले ही प्रख्यात कंपनी में ऑफर मिलने से छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे हैं।

प्लेसमेंट का ऑफर पाने वाले छात्र-छात्राओं में देहरादून के प्रियांशु द्विवेदी, श्रीनगर गढ़वाल की साक्षी लिंगवाल, उत्तर प्रदेश के कुंडा की आकांक्षा मौर्य, प्रयागराज की आस्था दुबे, देहरादून के इक्शित ध्यानी, हल्द्वानी के करण मटियाली और भीमताल के मयंक जोशी शामिल हैं।

शानदार प्लेसमेंट पाने वाले छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अभिभावकों के साथ ही ग्राफिक एरा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला, शिक्षक- शिक्षिकाओं व प्लेसमेंट सेल के सहयोग को दिया है।

ग्राफिक एरा में इस वर्ष 2200 से अधिक छात्र-छात्राओं को प्लेसमेंट के ऑफर मिल चुके हैं। ऑफर देने वाली कंपनियों में माइक्रोसॉफ्ट, अमेजॉन, पेपाल, अट्लासियन, सेमसंग, जेपी मोर्गन, बीएनवाय मेलन, गोल्डमैन सैश, इंफोसिस, एचएसबीसी, जसपे, नेशनल आस्ट्रेलिया बैंक, नैस्डैक व वोल्टास जैसी विश्व प्रख्यात कंपनियां शामिल है।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!