स्वीडन की यंग क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग एक बार फिर भारत में सुर्खियोें में गयी हैं. ग्रेटा ने कोरोना की दूसरी लहर से जूझते भारत में लगातार सामने आ रही ऑक्सीजन क़िल्लत पर दुनिया का मदद के लिये आगे आने का आह्वान किया है. ग्रेटा ने ट्विटर पर लिखा है कि इंडिया में ऑक्सीजन की कमी दिल दुखाने वाली है. यंग क्लाइमेट एक्टिविस्ट ने दुनिया से अपील की है कि सभी देशों को आगे बढ़कर कोरोना से लड़ाई में भारत की मदद करनी चाहिए. ग़ौरतलब है कि भारत में लगातार कोरोना के रोजाना तीन लाख से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं जिसके चलते अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन, बेड और दवाओं की कमी का संकट बढ़ता जा रहा है.
जनवरी में किसान आंदोलन पर ट्विट कर चर्चा में आई थी ग्रेटा
जनवरी में किसान आंदोलन के समर्थन में ट्विट और टूलकिट साझा करने को लेकर ग्रेटा थमबर्ग पहली बार भारत में विवादों में आई थी. उन पर भारत विरोधी ताक़तों के समर्थन का आरोप भी लगा था.