News BuzzPURE पॉलिटिक्सन्यूज़ 360

कुमाऊं पिच पर धामी को चुनौती पेश करते आर्य! इन मुद्दों पर फूटा कांग्रेस का आक्रोश

उत्तराखंड कांग्रेस ने कुछ दिन पहले रुद्रपुर में जोरदार प्रदर्शन किया था और सोमवार यानी आज हल्द्वानी में जन आक्रोश रैली निकालकर कांग्रेस ने दम दिखाया। भ्रष्टाचार, बिगड़ती कानून व्यवस्था और महिलाओं के खिलाफ अपराधों को लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य समेत कांग्रेस नेताओं ने धामी सरकार पर निशाना साधा।

Share now

 

Congress Jan Akrosh Rally: उत्तराखंड कांग्रेस ने आज हल्द्वानी में भारी भीड़ जुटाकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जन आक्रोश रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया। गढ़वाल में चाहे देहरादून हो या हरिद्वार कांग्रेस लगातार कई बार सरकार के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन कर चुकी लेकिन यह दूसरा मौका है जब कुमाऊं मंडल में कांग्रेस हमलावर नजर आ रही है। इससे पहले रुद्रपुर कलेक्ट्रेट में कांग्रेस ने धामी सरकार के ऊपर जन विरोधी नीतियों का आरोप लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया था और आज हल्द्वानी में भारी भीड़ जुटाकर कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए बीजेपी सरकार को घेरा।

यूं जन आक्रोश रैली के जरिए कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेताओं ने एकजुट होकर सरकार पर हमला बोला, लेकिन 2027 के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने पहले रुद्रपुर और अब हल्द्वानी में कांग्रेस के शक्ति प्रदर्शन की पटकथा लिखी। यशपाल आर्य ने आज आक्रामक अंदाज में उत्तराखंड में बिगड़ती कानून व्यवस्था, महिलाओं के खिलाफ अपराधों के वृद्धि, महंगाई और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और बाकी नेताओं ने भी धामी सरकार को आड़े हाथों लिया।

नैनीताल जिला कांग्रेस के आह्वान पर बुलाई जन आक्रोश रैली में हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज मैदान से शुरू होकर डीएम के कैंप ऑफिस तक बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए पहुंचे। जब पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों को डीएम कैंप ऑफिस से 200 मीटर पहले रोक दिया तो वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता बैरिकेडिंग लांघकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचने में सफल हो गए।

इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि आज प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ मुद्दों की भरमार है। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी है और जनता पूरी तरह से त्रस्त है। आर्य ने कहा कि कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है, ध्वस्त हो चुकी है, डर का माहौल है और महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश में अफसरशाही बेलगाम है और अपराधी बेखौफ हो चुका है और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। आर्य ने कहा कि आज राज्य से तेजी से पलायन हो रहा है और आपदा से प्रदेश जूझ रही है।

यशपाल आर्य ने कहा कि जनाक्रोश रैली में हल्द्वानी और नैनीताल के कई मुद्दे हैं जिन पर सरकार से जवाब मांगा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बेबसी के आंसू रो रहा है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में जनता को जमरानी बांध से पानी पिलाने का वादा किया गया आज जमरानी बांध ठंडे बस्ते में हैं। आर्य ने कहा कि रिंग रोड के नाम पर किसानों से जबरन जमीन छीनने और व्यापारियों की दुकानें तोड़ने की कोशिशें हो रहीं हैं।
यशपाल आर्य ने धामी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज सरकार सख्त भू कानून बनाने की बात कर रही है लेकिन जो कमेटी बनाई उसकी रिपोर्ट सार्वजनिक क्यों नहीं कर रही है। आर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री अगले साल आने वाले बजट सत्र की बात क्यों कर रहे हैं, विधानसभा का विशेष सत्र बुलाना बुलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों में सरकार ने कितने औद्योगिक घरानों को जमीन दी उसे सार्वजनिक करना चाहिए और कितनी जमीनें खुर्द बुर्द की गई उनका हिसाब दें। यशपाल आर्य ने कहा कि तिवारी सरकार में स्थापित रामनगर की आयुर्वेदिक यूनानी दवा फैक्ट्री से लेकर विकासनगर आदि के सरकारी जमीन निजी हाथों में सौंपना चाह रही है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ऋषिकेश में सशक्त भू कानून को लेकर जनता का स्वत स्फूर्त निकलना सरकार के लिए संदेश है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि पार्टी ने जन आक्रोश रैली के जरिए सरकार के खिलाफ हल्लाबोल छेड़ दिया है और अब तमाम कांग्रेसी पीछे मुड़कर नहीं देखेंगे।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य प्रदेश के सबसे बड़े दलित चहेरे हैं और जिस अंदाज में राहुल गांधी ने दलित वोटों को एक बार फिर से कांग्रेस के पक्ष में लामबंद करने में कामयाबी हासिल की है उस लिहाज से उत्तराखंड में आर्य की भूमिका बेहद अहम हो जाती है। यशपाल आर्य सबसे लंबे समय तक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं और अब नेता प्रतिपक्ष की भूमिका के 2027 को फोकस कर सड़कों पर उतर चुके हैं।

जाहिर है रुद्रपुर के बाद हल्द्वानी में आर्य का राज्य सरकार पर अटैक साफ संकेत देता है कि कुमाऊं पिच पर अब आर्य ने सीएम धामी के खिलाफ मोर्चेबंदी तेज कर दी है।


Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!