न्यूज़ 360

एक जमाने में टीएसआर-1 के प्रशंसक रहे हरदा अब टीएसआर-2 के हुए मुरीद, ये कदम आया खूब रास!

Share now

देहरादून:

  • पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने की मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना की तारीफ
  • योजना के तहत अनाथ बच्चों को मासिक भरण-पोषण भत्ता और सरकारी नौकरियों में 5% क्षैतिज आरक्षण देने को बताया अच्छा कदम
  • पूर्व मुख्यमंत्री ने सीएम के मुख्य सलाहकार की भी तारीख की
  • सीएम तीरथ सिंह रावत का यह निर्णय अच्छा है, लगता है उनके मुख्य सलाहकार का अनुभव उनके काम आने लगा है–हरीश रावत
  • पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने परिवार के एक मात्र कमाने वाले का दुर्घटना में निधन होने पर भी उक्त परिवार को आरक्षण देने का सुझाव दिया
  • हरीश रावत ने कांग्रेस से भी आग्रह किया है कि वे इस कदम को भविष्य के लिए अपने वादे के तौर पर याद रखेंगे

अच्छा निर्णय है, कोरोनाकाल में जिन बच्चों ने अपने माॅ-बाप को खो दिया है और जिस घर ने अपने कमाने वाला सदस्य खो दिया है, उनकी मदद के लिये राज्यसरकार के हाथ आगे बढ़ें और इस कोरोना महामारी के दौरान अनाथ हुये बच्चों को 5 प्रतिशत क्षैतिजीय आरक्षण की जो बात कही गई है, मैं उसका स्वागत करते हुये यह सुझाव देना चाहूंगा कि किसी भी दुर्घटना में यदि किसी परिवार का कमाने वाला सदस्य अकाल कालकल्वित होता है, तो ऐसे #परिवार के बच्चों को आरक्षण देना और आर्थिक मदद देना, एक अच्छा कदम है और मैं, कांग्रेस से भी आग्रह करूंगा कि इस कदम को भविष्य के लिये वो अपने वादे के तौर पर याद रखेंगे। लेकिन तीरथसिंह जी ने यह अच्छा कदम उठाया है। लगता है, उनके प्रधान_सलाहकार का अनुभव उनके काम आने लग गया है।

: हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री

सीएम तीरथ सिंह रावत
Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!