न्यूज़ 360

अब इस वजह से हरदा ने कर दी CM धामी की तारीफ और स्पीकर, विधानसभा की खिंचाई

Share now

Uttarakand News: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तराखंड विधानसभा सत्र को लेकर सवाल खड़े किए हैं। हरदा ने कहा है कि सत्र यूं ही निकल गया। सवाल यूं ही खड़े हैं! रावत ने कहा है कि विधानसभा में नियुक्तियों का सवाल जस का तस खड़ा है।

हरीश रावत ने स्पीकर ऋतु खंडूरी भूषण के विधानसभा में हुई करीब 250 बैकडोर नियुक्तियों को निरस्त करने के फैसले पर सवाल खड़े करते हुए आरोप लगाया कि सबने मिलकर दो ढाई सौ नौजवानों के भविष्य को बर्बाद कर दिया है।

हालांकि हरदा ने सीएम पुष्कर सिंह धामी की फिर तारीफ करते हुए कहा है,” मुख्यमंत्री जी ने एक ही काम अच्छा किया कि हाकम सिंह के रिजॉर्ट पर बुलडोजर फिरा दिया। मगर कई हाकम सिंह हैं। खैर प्रतीक्षा करते हैं।”

हरदा ने उत्तराखंड विधानसभा के हाल में दो दिन में सम्पन्न हुए सत्र पर भी सवाल खड़े करते कहा कि बेरोजगारी, महंगाई,। कुशासन, भ्रष्टाचार, बेटियां अस्मिता की रक्षा के लिए जान दे रहीं हैं, अगर इन मुद्दों पर भी कुछ आंसू बहा देती तो कम से कम लोगों को अपने दर्द में शामिल होने का संतोष हो मिल जाता। हरदा ने कई और गंभीर सवाल भी खड़े किए हैं।

यहां पढ़िए क्या कहा है पूर्व सीएम हरीश रावत

मंथन कहां हो! विधानसभा सत्र यूं ही निकल गया। सवाल यूं ही खड़े हैं! यहां तक की विधानसभा में नियुक्तियों का सवाल भी वही खड़ा है। हां इतना जरूर है कि सबने मिलकर दो-ढाई सौ नौजवानों के भविष्य को बर्बाद कर दिया। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के घोटाले में भी मामला और ज्यादा पेचीदा होते जा रहा है। आगे नियुक्तियों की प्रतीक्षा में बैठे हुए नौजवान हमारी राजनीतिक सोच का शिकार हो रहे हैं। एक ही अच्छा काम मुख्यमंत्री जी ने किया कि हाकम सिंह के रिजॉर्ट पर बुलडोजर फिरा दिया। मगर कई और हाकम सिंह हैं। खैर प्रतीक्षा करते हैं। मगर सॉल्यूशन तो नियुक्तियां प्रारंभ हों। बच्चे भटक रहे हैं, उनसे नज़रें मिलाना कम से कम मुझे जैसे व्यक्ति के लिए तो कठिन हो रहा है। हमारी बेटियां बलात्कार का शिकार हो रही हैं। एक ने अपनी अस्मिता की रक्षा के लिए जान दे दी। मगर क्या हम विधानसभा में अपने कर्तव्य को पूरा कर पाए। जनता के सवाल, बेरोजगारी, महंगाई, कुशासन, भ्रष्टाचार सब ज्यों का त्यों चलता जा रहा है, उस पर विधानसभा कुछ आंसू बहा देती तो लोगों को इतना तो संतोष होता कि हमारे दर्द को समझा गया। खैर लोकतंत्र रास्ता निकलता है। यदि संसद से नहीं निकलेगा तो सड़क संसद से निकलेगा।
जय हिंद।। uttarakhand

Pushkar Singh Dhami

Ritu Khanduri

Congress #BJP4UK

पूर्व सीएम हरीश रावत
Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!