न्यूज़ 360

हरदा ने रामनगर में रणजीत रावत की चुनौती क़ुबूल की: रावत कांग्रेस टिकट पर तो रणजीत निर्दलीय चुनावी ताल ठोकेंगे, हरदा ने अब किया ऐलान 27 को पदयात्रा 28 को करेंगे नामांकन

Share now

देहरादून/रामनगर: कांग्रेस कैंपेन चीफ हरीश रावत और एक समय उनके ‘सियासी हनुमान’ रहे रणजीत रावत में आर-पार की जंग के हालात बनते दिख रहे हैं। सोमवार शाम को कांग्रेस ने हरीश रावत को रामनगर से टिकट दिया उसके बाद रणजीत रावत ने इसे अपने साथ अन्याय करार देते हुए बागी ताल ठोकने का संदेश दे दिया।


मंगलवार को पार्टी नेताओं ने हरीश रावत और रणजीत रावत को साथ बिठाकर समाधान का प्रयास किया लेकिन सूत्रों की मानें तो रणजीत रावत ने रामनगर छोड़कर देहरादून में मुलाकात करने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया। रणजीत इसे पांच साल से रामनगर में लोगों के बीच डटे रहने और कोरोना महामारी के दौरान मदद करने के एवज में पार्टी की तरफ से टिकट न दिए जाने को अपने साथ अन्याय करार दिया है। लिहाजा वे रामनगर छोड़कर सल्ट जाने की बजाय निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट गए हैं।

उधर हरदा ने भी मंगलवार शाम को बड़ा ऐलान कर दिया है। हरदा ने रणजीत रावत के शक्ति-प्रदर्शन के बावजूद रामनगर में ही डटे रहने का ऐलान करते हुए नामांकन की तारीख तय कर दी है। रावत ने ट्विट कर कहा है कि वे 28 जनवरी को रामनगर एसडीएम दफ्तर पहुंचकर नामांकन करेंगे और इससे पहले 27 जनवरी को रामनगर में पदयात्रा भी करेंगे। जाहिर है हरदा ने ऐसा ऐलान कर उन खबरों को खारिज करने की कोशिश की है जिसके तहत कुछ सीटों में बदलाव और रामनगर के रण से हरदा के पीछे हटने की बातें कही जा रही थी।

हरदा ने जो कहा उसे यहाँ पढ़िए हूबहू

रामनगर के भाइयों और बहनों कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के रूप में मैं 28 जनवरी, 2022 को आप सबका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए एस.डी.एम. कार्यालय रामनगर में नामांकन करूंगा। नामांकन से पूर्व मैं 27 जनवरी को आप सबका आदेश, आशीर्वाद लेने के लिए कुछ स्थानों पर पदयात्रा भी करूंगा। मुझे पूरा विश्वास है कि आप सबका सहयोग, समर्थन और अमूल्य मत मुझे प्राप्त होगा। मैं नामांकन की पुण्य घड़ी में आप सबके आशीर्वाद की कामना करता हूंँ।
“जय हिंद, जय उत्तराखंड-जय उत्तराखंडियत”

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!