
- वरिष्ठ IRS अधिकारी डॉ प्रेम वर्मा को मिली बड़ी ज़िम्मेदारी
- वित्त मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी बनाए गए डॉ वर्मा
- मेरठ ज़ोन के जीएसटी प्रिंसिपल कमिश्नर के पद पर थे तैनात
- 1994 बैच के IRS अधिकारी हैं हरियाणा के सिरसा निवासी डॉ. प्रेम वर्मा
- पूरे देश में सेंट्रल एक्साइज और टैक्स से संबंधित रिव्यू एप्लीकेशन देखने का अधिकार भी उन्हीं के पास होगा
- कस्टम्स एक्ट, सेंट्रल एक्साइज एक्ट, बैगेज नियम और स्मगलिंग मामलों की सभी अपीलों की सुनवाई अब एक ही अधिकारी करेंगे
- पूरे भारत में होगा अधिकार क्षेत्र, यूनियन ऑफ इंडिया के अंतर्गत इन मामलों पर वे अंतिम निर्णय देंगे
Bureaucracy News: हरियाणा का लाल अब संभालेगा भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी। जी हाँ हरियाणा के सिरसा के रहने वाले भारतीय राजस्व सेवा के वरिष्ठ अधिकारी डॉ प्रेम वर्मा को वित्त मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी की बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। केंद्र सरकार में अहम जिम्मेदारी मिलने से पहले डॉ वर्मा मेरठ ज़ोन के जीएसटी प्रिंसिपल कमिश्नर के पद पर तैनात थे।

1994 बैच के IRS अधिकारी डॉ प्रेम वर्मा की वित्त मंत्रालय में तैनाती के बाद अब उनके पास पूरे देश में सेंट्रल एक्साइज और टैक्स से संबंधित रिव्यू एप्लीकेशन देखने का अधिकार होगा। साथ ही उन्हीं के पास कस्टम्स एक्ट, सेंट्रल एक्साइज एक्ट, बैगेज नियम और स्मगलिंग मामलों की सभी अपीलों की सुनवाई का अधिकार भी रहेगा। यूनियन ऑफ इंडिया के अंतर्गत इन तमाम मामलों पर वे अंतिम निर्णय देंगे। ज़ाहिर है वित्त मंत्रालय में अहम ज़िम्मेदारी मिलने के बाद जहाँ उनके परिवार में ख़ुशी का माहौल है वहीं सिरसा के लिए भी यह गौरव की बात है कि जिले का बेटा अपने काम के दम पर नाम रोशन कर रहा है।
