Zubair Alt News: दिल्ली पुलिस ने फैक्ट चेक कर सच बताने वाली वेबसाइट Alt News के सह संस्थापक मोहम्मद ज़ुबैर को सोमवार शाम गिरफ्तार कर लिया था। दिल्ली पुलिस ने एक पुराने ट्वीट के ज़रिए भावनाएं भड़काने के आरोप में पत्रकार ज़ुबैर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद मजिस्ट्रेट ने ज़ुबैर को एक दिन के लिए पुलिस कस्टडी में भेजा है। लेकिन ज़ुबैर की गिरफ्तारी के बाद विपक्षी दलों के नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोल दिया है, तो जवाब में भाजपा भी हमलावर दिख रही है।
MUST READ: Alt News को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर गिरफ्तार, ये था मामला
ट्विटर पर अलग से ज़ुबैर के ‘हनीमून होटल में बदलाव कर हनुमान होटल’ वाले ट्वीट से लेकर ऐसे और भी कई ट्वीट शेयर किए जा रहे हैं। ट्विटर पर हैशटैग ज़ुबैर अरेस्ट ( #ZubairArrested ) कई घंटों से टॉप ट्रेंड कराया जा रहा है।
ज़ुबैर की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि सच की एक आवाज़ को गिरफ्तार करने से ऐसी हज़ार आवाज़ें उठेंगी।
TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने भी ज़ुबैर की अरेस्टिंग को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। तृणमूल कांग्रेस सांसद डेरेक ओ ब्रायन, AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी और TRS ने भी ज़ुबैर की गिरफ्तारी को गलत बताया है।
जबकि फ़िल्म निर्माता अशोक पंडित ने 2018 में किए ज़ुबैर के ट्वीट जिस पर दिल्ली पुलिस द्वारा IPC की धारा 153-ए और 295-ए के तहत उनकी गिरफ्तारी की गई है, उसका स्क्रीनशॉट शेयर किया है। #ZubairArrested के ज़रिए ज़ुबैर के और भी कई पुराने ट्वीट शेयर किए गए हैं। लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या किसी और धर्म को लेकर भी ऐसे कमेंट या ट्वीट कर सकते हैं।
ज्ञात हो कि पैगम्बर पर नूपुर शर्मा के कमेंट से पैदा हुए बवाल के दौरान मोहम्मद ज़ुबैर अपने कई ट्वीट्स के चलते चर्चा में आये थे। तब भी उनकी गिरफ्तारी की मांग खूब उठी थी। अब जहां विपक्ष उनकी गिरफ्तारी को अभिव्यक्ति की आज़ादी और कलम पर चोट बता रहा है2, वहीं भाजपा ने पत्रकार ज़ुबैर को जिहादी करार दिया है।
भाजपा महासचिव सीटी रवि ने कहा है कि राहुल गांधी ने मराठी अभिनेत्री की गिरफ्तारी पर मुंह नहीं खोला लेकिन अब जिहादी ज़ुबैर, जिसने हिंसा भड़काई है, उसके लिए आंसू बहा रहे हैं।