देहरादून:
उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. उत्तराखंड के अनेक इलाकों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश और बादल फटने की घटनाएं भी देखने को मिली है. वहीं मौसम विभाग ने आज 13 मई और कल 14 मई को भी प्रदेश के अनेक इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है. साथ ही मौसम विभाग ने आज 13 मई को कुमाऊं मंडल के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना भी जताई है.
मौसम विभाग के मुताबिक आज कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर के कुछ इलाकों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. वही आज गढ़वाल मंडल के चमोली और पौड़ी जिले के कुछ इलाकों में भी भारी बारिश देखने को मिल सकती है. प्रदेश के कुछ इलाकों में आज ओलावृष्टि भी हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक कल 14 मई को भी प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक 15 मई से प्रदेश में बारिश की गतिविधि में गिरावट देखने को मिलेगी।