देहरादून/चमोली: बीते माह चमोली के जोशीमठ ब्लॉक के हेलंग में महिलाओं से घास छीनने का वीडियो वायरल होने के बाद से सीआईएसएफ और उत्तराखंड पुलिस की कार्रवाई पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। अब घास लेकर आई महिलाओं के साथ एक मासूम बच्ची को भी कस्टडी में लेने का मामला तूल पकड़ चुका है। बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए चमोली जिले के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर पांच अगस्त तक जवाब देने को कहा है।
दरअसल, हेलंग में अबोध बच्ची को एक घंटा कस्टडी में रखने की शिकायत राज्य आंदोलनकारी और सीपीआई (एमएल) के गढ़वाल सचिव इंद्रेश मैखुरी ने राज्य के बाल अधिकार संरक्षण आयोग से की थी। इंद्रेश मैखुरी ने कहा है कि उनकी शिकायत का संज्ञान लेते हुए आयोग ने पुलिस अधीक्षक, चमोली को पत्र भेज कर 5 अगस्त तक जवाब मांगा है। उन्होंने बताया कि आयोग की तरफ से पत्र की प्रतिलिपि जिलाधिकारी, चमोली और पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड को भी आयोग ने भेजी है।
ALSO READ: