देहरादून की एसडीसी फ़ाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष अनूप नौटियाल ने रविवार को किया उद्घाटन।
देहरादून: उत्तराखंड के चकराता क्षेत्र स्थित देववन में देश का पहला क्रिप्टोगेमिक गार्डन यानी गैर बीज वाले पौधों का उद्यान बनकर तैयार हो गया है। 9 हजार फीट की हाइट पर्व तीन एकड़ में बने इस गार्डन की रविवार को शुरूआत हो गई। यहा क्रिप्टोग्राम की करीब 76 प्रजातियां हैं। दरअसल क्रिप्टोग्राम वे आदिम पौधे होते हैं जो बिना बीजों के फैलते हैं और शैवाल, काई, फ़र्न, कवक और लाइकेन जैसी प्रजातियां इसमें शामिल हैं।
मुख्य वन संरक्षक, रिसर्च मैग्सेसे अवार्डी संजीव चतुर्वेदी के अनुसार देश के पहले क्रिप्टोगेमिक गार्डन के पीछे मक़सद इस समूह के पौधों के बारे मे लोगों को जागरुक करना खासतौर पर स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थियों और शोधार्थियों के लिए ज्ञान का नया भंडार एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना है।आईएफ़एस संजीव चतुर्वेदी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत देववन को इसलिए चुना क्योंकि यहाँ इन पौधों के समूह का एक बेहतरीन प्राकृतिक आवास है। क्रिप्टोग्राम वे पौधे हैं जो जुरासिक युग से अस्तित्व में हैं।