न्यूज़ 360

तस्वीरें: चकराता में 9 हजार फीट की ऊंचाई पर बनकर तैयार हुआ देश का पहला क्रिप्टोगेमिक गार्डन, आप भी करने आईए दीदार

Share now

देहरादून की एसडीसी फ़ाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष अनूप नौटियाल ने रविवार को किया उद्घाटन।

देहरादून: उत्तराखंड के चकराता क्षेत्र स्थित देववन में देश का पहला क्रिप्टोगेमिक गार्डन यानी गैर बीज वाले पौधों का उद्यान बनकर तैयार हो गया है। 9 हजार फीट की हाइट पर्व तीन एकड़ में बने इस गार्डन की रविवार को शुरूआत हो गई। यहा क्रिप्टोग्राम की करीब 76 प्रजातियां हैं। दरअसल क्रिप्टोग्राम वे आदिम पौधे होते हैं जो बिना बीजों के फैलते हैं और शैवाल, काई, फ़र्न, कवक और लाइकेन जैसी प्रजातियां इसमें शामिल हैं।


मुख्य वन संरक्षक, रिसर्च मैग्सेसे अवार्डी संजीव चतुर्वेदी के अनुसार देश के पहले क्रिप्टोगेमिक गार्डन के पीछे मक़सद इस समूह के पौधों के बारे मे लोगों को जागरुक करना खासतौर पर स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थियों और शोधार्थियों के लिए ज्ञान का नया भंडार एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना है।आईएफ़एस संजीव चतुर्वेदी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत देववन को इसलिए चुना क्योंकि यहाँ इन पौधों के समूह का एक बेहतरीन प्राकृतिक आवास है। क्रिप्टोग्राम वे पौधे हैं जो जुरासिक युग से अस्तित्व में हैं।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!