न्यूज़ 360

IPL 2023 Schedule: 31 मार्च से शुरू होगा आईपीएल धमाल, धोनी वर्सेज पंड्या की टीमों में होगा पहला मुकाबला

Share now

IPL 2023 full Schedule: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के Season 16 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। आईपीएल के इस सीजन का ओपनिंग मुकाबला हार्दिक पंड्या और महेंद्र सिंह धोनी की टीमों के बीच होने जा रहा है। हार्दिक पंड्या डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे हैं जबकि महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स को लीड करेंगे।

31 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल के इस सीजन में कुल 70 लीग मुकाबले खेले जाएंगे और 21 मई तक ग्रुप मुकाबले होंगे जबकि 28 मई को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। एक अप्रैल को किंग्स इलेवन vs कोलकाता नाइट राइडर्स में मैच होगा। वहीं,लखनऊ सुपर जाएंट्स vs दिल्ली कैपिटल्स में एक अप्रैल को दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। वहीं, पिछले सीजन में रनरअप रही राजस्थान टीम का मुकाबला दो अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs मुंबई इंडियंस के बीच दो अप्रैल को दूसरा मुकाबला होगा।

10 आईपीएल टीमों में ग्रुप स्टेज में होंगे 14-14 मुकाबले

आईपीएल के इस Season में कुल 18 बार एक दिन में 2 मैच होंगे और पहला मैच दोपहर 3:30 बजे होगा जबकि दूसरा मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। 31 मार्च को गुजरात और चेन्नई के बीच ओपनिंग मुकाबले के बाद एक और 2 अप्रैल को दो-दो मुकाबले होंगे।

58 दिन तक चलने वाले आईपीएल सीजन के इस टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच कुल 74 मैच खेले जाएंगे। एक टीम 14 मैच खेलेगी, 7 अपने घर पर 7 विपक्षी टीम के घर पर खेलने होंगे। 10 टीमों के बीच 12 स्थानों पर लीग स्टेज के कुल 70 मुकाबले होंगे। लीग स्टेज के बाद पॉइंट्स टेबल की टॉप-4 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करेंगी।

इन 12 शहरों में होंगे आईपीएल के मुकाबले

आईपीएल के इस सीजन के ये 74 मैच 12 शहरों में होंगे। IPL टीमों के 10 शहरों के अलावा गुवाहाटी और धर्मशाला में भी मैच होंगे। IPL टीमों के 10 शहर मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद, जयपुर, बेंगलुरु, लखनऊ, हैदराबाद, दिल्ली, मोहाली और कोलकाता रहेंगे।

2022 के आईपीएल सीजन में गुजरात टाइटंस चैंपियन रही थी। ज्ञात हो कि गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम पहली बार शामिल की गई थी। हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टीम ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर खिताब अपने नाम किया था। इसी के साथ आईपीएल में डेब्यू करने के साथ ही उसी सीजन में ही खिताब जीतने वाली गुजरात टाइटंस दूसरी टीम बनी। गुजरात से पहले 2008 में राजस्थान की टीम भी अपने डेब्यू सीजन में चैंपियन बनी थी।

आईपीएल के 15 सीजन में कौनसी टीमें सबसे कामयाब?

आईपीएल टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस को अब तक की सबसे सफल टीम कहा जाएगा। मुंबई इंडियंस टीम ने IPL के एक दो नहीं बल्कि पूरे पांच खिताब अपने नाम दर्ज कर लिए हैं। जबकि धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स खिताब जीतने के मामले में दूसरे नंबर पर है। CSK अब तक आईपीएल की चार ट्रॉफी जीत चुकी है। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स टीम ने 2 और हैदराबाद, राजस्थान, गुजरात और डेक्कन चार्जर्स ने एक-एक बार खिताब अपने नाम किया है।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!