
IPS Transfers: धामी सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। लोकसभा चुनाव से पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जिलों में नए सिरे से कप्तानों की तैनाती की है साथ ही सीनियर आईपीएस अफसरों को भी नई जिम्मेदारियां दी गई हैं। बुधवार रात्रि आठ पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर आदेश जारी किए।
इनमें राजधानी देहरादून और बेहद अहम हरिद्वार सहित चार जिलों के पुलिस कप्तान बदल दिए गए हैं। पहले एसटीएफ में और फिर हरिद्वार जिला पुलिस कप्तान के नाते ताबड़तोड़ एक्शन में दिखे आईपीएस अजय सिंह को देहरादून का एसएसपी बनाया गया है। अजय सिंह की जगह अब हरिद्वार जिले का जिम्मा चमोली के पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोभाल को दिया गया है।
जबकि हरिद्वार एसपी ट्रैफिक आईपीएस रेखा यादव को चमोली जिले का एसपी बनाया गया है। वहीं, कुमाऊं रेंज के आईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे का भी ट्रांसफर किया गया है। उनके स्थान पर डीआईजी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत को कुमाऊं रेंज की जिम्मेदारी दी गई है।
उत्तराखंड पुलिस महकमे हुए ट्रांसफर।
8 आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले।
आईपीएस डॉ नीलेश आनंद भरणे को आईजी कुमाऊं से आईजी पी एंड एम बनाया गया।
आईपीएस योगेंद्र रावत को डीआईजी अभिसूचना से डीआईजी कुमाऊं की मिली जिम्मेदारी।
आईपीएस दलीप सिंह कुंवर को डीआईजी अभिसूचना भेजा गया।
आईपीएस प्रहलाद मीणा को SSP नैनीताल बनाया गया।
आईपीएस अजय सिंह को हरिद्वार से देहरादून SSP की मिली जिम्मेदारी।
आईपीएस पंकज भट्ट को नैनीताल एसएसपी से हटा कर सेनानायक 46वी वाहिनी पीएसी रुद्रपुर भेजा गया।
आईपीएस प्रमेंद्र डोभाल को एसपी चमोली से हटाकर हरिद्वार का SSP बनाया गया।
आईपीएस रेखा यादव को एसपी ट्रैफिक हरिद्वार से हटाकर एसपी चमोली बनाया गया।
