IPS officers transfers: सुप्रीम कोर्ट में आईएफएस राहुल की राजाजी टाइगर रिजर्व में डायरेक्टर पद पर पोस्टिंग के चलते हुई फजीहत और हरिद्वार में दिनदहाड़े पांच करोड़ को डकैती के बाद कानून व्यवस्था के मोर्चे पर हिली धामी सरकार अब अपने तरीके से कमजोर कड़ियां दुरुस्त करने की कोशिश कर रही है। बीती रात शासन ने 38 आईएएस, पांच पीसीएस और एक आईएफएस के ट्रांसफर किए थे और आज शाम 15 आईपीएस अफसरों के दायित्व में बदलाव कर दिया है। उधमसिंहनगर के कप्तान सहित कई जिलों के कप्तान बदले गए हैं।
गुरुवार को शासन द्वारा जारी ट्रांसफर सूची में 15 अफसरों के नाम हैं, जिसमें एपी अंशुमान से अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था जिम्मा लेकर अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना चार्ज दिया गया है। लॉ एंड ऑर्डर अब कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार को दिया गया है। जबकि मुख्तार मोहसिन पुलिस महानिरीक्षक/निदेशक यातायात को पुलिस महानिरीक्षक फायर सर्विस और आईपीएस मंजूनाथ टीसी को ऊधमसिंह नगर के कप्तान पद से हटाकर पुलिस अधीक्षक सुरक्षा, अभिसूचना मुख्यालय नियुक्त किया गया है। अब तक एसडीआरएफ कमांडेंट का जिम्मा संभाल रहे मणिकांत मिश्रा को उधमसिंहनगर का एसएसपी बनाया गया है।
नवनीत सिंह को एसटीएफ का एसएसपी बनाया गया है और अब तक यह चार्ज संभाल रहे आयुष अग्रवाल को टिहरी का कप्तान बनाया गया है। अर्पण यदुवंशी को सेनानायक एसडीआरएफ बनाया गया है और श्वेता चौबे को सेननायक आईआरबी द्वितीय की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आईपीएस अरुण मोहन जोशी को पुलिस महानिरीक्षक ट्रैफिक और चारधाम यात्रा प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, अमित श्रीवास्तव को उत्तरकाशी का एसपी चार्ज दिया गया है। जबको विशाखा अशोक को पुलिस अधीक्षक अपराध की जिम्मेदारी मिली है। अक्षय प्रहलाद को रुद्रप्रयाग एसपी और चंद्रशेखर घोड़के को एसपी बागेश्वर बनाया गया है।