
IPS Rachita Juyal Resigns: उत्तराखंड कैडर की 2015 बैच की आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल ने इस्तीफ़ा दे दिया है। बताया जा रहा है कि आईपीएस रचिता जुयाल ने निजी कारणों से भारतीय पुलिस सेवा छोड़ने का फ़ैसला किया है। रचिता जुयाल इससे पहले अपनी लव स्टोरी को लेकर काफी सुर्खियों में रहीं। अब एक बार फिर वह सुर्खियों में हैं. क्योंकि 2015 बैच की इस आईपीएस अधिकारी ने निजी कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि उनके इस्तीफा पर अंतिम फैसला उत्तराखंड शासन को लेना है।
जानकारी के मुताबिक आईपीएस रचिता जुयाल ने शुक्रवार को मुख्य सचिव आनंद बर्धन और पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। उनके इस्तीफा पर राज्य सरकार द्वारा निर्णय लिया जाएगा और इसके बाद फाइल भारत सरकार को भेजी जाएगी। युवा आईपीएस रचिता अपनी कर्तव्यनिष्ठा, सख्त कार्यप्रणाली और शांत स्वभाव के लिए जानी जाती रही हैं। उन्होंने पिछले 10 साल में कई अहम पदों पर जिम्मेदारी निभाई है।
जैसा की उन्होंने अपने इस्तीफे की वजह निजी बताई है इसलिए लोगों में उनकी निजी जिंदगी के बारे में जाने की उत्सुकता बढ़ गई है.