![](https://thenewsadda.in/wp-content/uploads/2022/10/2-4.jpeg)
J&K DG Prisons Hemant Kumar Lohia Murder Case: सोमवार देर रात जम्मू कश्मीर के डीजी जेल हेमंत कुमार लोहिया की बर्बर तरीके से गला रेतकर हत्या कर दी गई। डीजी जेल हेमंत लोहिया को जम्मू कश्मीर के अगले डीजीपी के दावेदारों में सबसे आगे माना जा रहा था। हत्याकांड की रात वे अपने पुराने दोस्त संजीव खजूरिया के घर पर सपत्नीक भोजन करने पहुंचे थे। डीजी जेल के साथ उनके नौकर यासिर भी थे। रात्रि में खाने के बाद डीजी जेल हेमंत लोहिया ने नौकर यासिर को पैरों पर मसाज के लिए बुलाया और उसके कुछ देर बाद उनकी हत्या हो गई।
हत्या से पहले डीजी जेल हेमंत लोहिया चीखे तो उनकी आवाज सुनकर बाकी लोग कमरे की तरफ भागे लेकिन कमरा अंदर से बंद था । दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल होने पर डीजी जेल लहूलुहान हालत में पड़े मिले और उनका सिर जला हुआ था तथा गला रेतने समेत शरीर पर कई जगह धारदार हथियार से वार के निशान थे।
हत्याकांड को अंजाम देने के बाद नौकर यासिर पिछले दरवाजे से भागता दिखा। सीसीटीवी फुटेज में भी नौकर यासिर भागता देखा गया जिसके बाद रात भर चले सर्च ऑपरेशन के बाद उसे अरेस्ट कर लिया गया और पूछताछ की जा रही है। अब पुलिस पता लगाने में जुटी है कि क्या यह कोई आतंकी वारदात थी या फिर पुलिस के हाथ लगी नौकर यासिर की डायरी में छिपा है डीजी जेल हेमंत कुमार लोहिया की निर्मम हत्या का राज!
जम्मू जोन के ADGP मुकेश सिंह द्वारा मीडिया को दी जानकारी के अनुसार शुरुआती पड़ताल में नौकर यासिर ही मुख्य आरोपी नजर आ रहा जो अपने व्यवहार में अक्रामक था और वह डिप्रेशन में भी था। पुलिस के हाथ लगी उसकी डायरी में लिखे कुछ शब्द उसकी हालत बयां करते दिखते हैं।
उसने अपनी डायरी में लिखा था, मुझे भुला देना… मैं अपने जीवन से नफरत करता हूं, जीवन सिर्फ दुख है….लव 0%…टेंशन 90%, सैड 99%, फेंक स्माइल 100% …..आगे लिखा है…जिंदगी तो बस तकलीफ देती है, सुकून तो अब मौत हो देगी, डियर डेथ, प्लीज कम इन टू माय लाइफ…. आई एम ऑलवेज वेटिंग फॉर यू…।
पुलिस को हत्या का शक नौकर पर तो है ही लेकिन वह इसके आतंकी घटना होने या आतंकियों से तार जुड़े होने के हर एंगल से भी जांच रही है। घटना के बाद मंगलवार सुबह आतंकवादी संगठन PAFF (People’s Anti Fascist Front) ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इसे अपनी स्पेशल स्क्वॉड द्वारा अंजाम दी गई वारदात करार दिया है। PAFF ने कहा है हमारी स्पेशल स्क्वॉड ने उदयवाला में इंटेलिजेंस बेस्ड ऑपरेशन को अंजाम दिया है। हमने जम्मू कश्मीर डीजी जेल HK Lohia जैसे हाईप्रोफाइल टारगेट को मार दिया। आतंकी संगठन ने इसे जम्मू कश्मीर के तीन दिवसायी दौरे पर आए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के लिए अपना छोटा सा तोहफा करार दिया है।
![](https://rosybrown-gaur-543768.hostingersite.com/wp-content/uploads/2022/10/1-11.jpeg)