News Buzzन्यूज़ 360

जनता के दरवाज़े सरकार लेकर पहुंचे सीएम धामी: एक जगह बैठ 23 विभागों के अफसरों ने सुनीं समस्याएं

प्रदेश में ‘जन-जन की सरकार – जन-जन के द्वार’ अभियान की शुरुआत, 45 दिन तक चलेगा अभियान

Share now
पहले दिन विभिन्न जनपदों में बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन23 विभागों की सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध

बड़ी संख्या में लोगों ने शिविरों का उठाया लाभ

कई समस्याओं का मौके पर ही हुआ त्वरित निस्तारण

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में प्रदेश सरकार द्वारा आमजन तक जन कल्याणकारी योजनाओं की सीधी और प्रभावी पहुंच सुनिश्चित करने हेतु ‘जन-जन की सरकार – जन-जन के द्वार’ अभियान की प्रदेशव्यापी शुरुआत हो गई है।

अभियान के पहले दिन आज प्रदेश के विभिन्न जनपदों में न्याय पंचायत, तहसील एवं विकासखंड स्तर पर बहुउद्देशीय शिविर/कैंप आयोजित किए गए, जिनमें 23 विभागों द्वारा अपनी-अपनी सेवाएं उपलब्ध कराई गईं।इन शिविरों का उद्देश्य ग्रामीण, दूरस्थ एवं सीमांत क्षेत्रों में निवासरत नागरिकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी, पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही लाभ, आवेदन स्वीकृति, शिकायत दर्जीकरण एवं त्वरित निस्तारण की सुविधा प्रदान करना है, ताकि आमजन को कार्यालयों के अनावश्यक चक्कर न लगाने पड़ें।

पहले दिन टिहरी गढ़वाल जिले के राजकीय इंटर कॉलेज मलेथा, न्याय पंचायत खेड़ा, विकासखंड कार्यालय थत्यूड़ और विकासखंड देवप्रयाग के राजकीय इंटर कॉलेज हिण्डोलाखाल में शिविर का आयोजन किया गया।

उत्तरकाशी जिले में विकासखंड मोरी के नानई, जनपद हरिद्वार के विकासखंड बहादराबाद परिसर, बागेश्वर जनपद के ब्लॉक सभागार गरूड़ और जनपद रुद्रप्रयाग की तहसील जखोली के राजकीय इंटर कॉलेज तैला में शिविर का आयोजन किया गया। जनपद चंपावत के सिमल्टा आंगनबाड़ी केंद्र में शिविर का आयोजन किया जाए।

इन शिविरों में कृषि, उद्यान, पशुपालन, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, ग्रामीण विकास, राजस्व, पर्यटन, आजीविका मिशन आदि द्वारा लगाए गए स्टालों के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी गई और लाभ प्रदान किया गया।

यह अभियान राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसके अंतर्गत 17 दिसंबर से 45 दिनों तक प्रदेशभर में न्याय पंचायत एवं ग्राम पंचायत स्तर पर बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य, सामाजिक कल्याण, ग्रामीण विकास, शिक्षा, कृषि, पशुपालन, आपदा प्रबंधन सहित विभिन्न विभागों की सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराकर शासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित किया जा रहा है।

यह पहल पारदर्शी, जन-सुलभ और जवाबदेह प्रशासन की दिशा में एक सशक्त कदम है, जो जनता के द्वार पर सरकार की अवधारणा को धरातल पर साकार कर रही है।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!