किरन नेगी के पिता कुंवर सिंह नेगी को इस फोन के आने से मिल गई नई हिम्मत
दरिंदों को फांसी के फंदे तक पहुंचाने को सीएम धामी के इस फोन ने 10 साल से न्याय के लिए लड़ते पिता को दे दिया नया संबल
CM Pushkar Singh Dhami dialled Kunwar Singh Negi, father of Kiran Negi, Chhawla gangrape and murder case: आखिर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह यूं ही नहीं “धाकड़ धामी” कहकर गए! मुख्यमंत्री धामी फैसलों को लेकर दृढ़ता के साथ त्वरित निर्णय तो लेते ही है, लेकिन किसी आम जन के जख्मों पर मरहम लगाने को वे संवेदनशील होकर दूसरे के दर्द को अपना मानकर पीड़ित में नई हिम्मत भरने से भी पीछे नहीं रहते हैं।
दिल्ली के छावला गैंगरेप की शिकार पहाड़ की बेटी को जब देश की सुप्रीम कोर्ट से भी न्याय नहीं मिल पाया तो प्रदेश भर में इसकी पीड़ा और दर्द महसूस किया गया। खुद सीएम धामी ने भी सुप्रीम कोर्ट से फरवरी 2012 में हुए गैंगरेप और मर्डर केस के तीनों दोषियों को बरी कर दिया गया तो सीएम धामी ने पहाड़ की बेटी किरन नेगी के वकील और देश के कानून मंत्री किरण रिजिजू से फोन पर वार्ता की ताकि दोषियों के खिलाफ नए सिरे से सुनवाई हो और सजा दिलाई जाए।
शुक्रवार को सीएम धामी ने संवेदनशील होकर किरन नेगी के पिता कुंवर सिंह नेगी को फोन कर कहा कि बिटिया किरन को न्याय दिलाने के लिए राज्य सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी। सीएम धामी ने किरन के पिता से वादा किया की वे दिल्ली पहुंचकर उनसे मुलाकात भी करेंगे।
यह एक अच्छी कोशिश है कि सीएम धामी ने लंबी कानूनी लड़ाई के बावजूद निचली अदालत से लेकर हाई कोर्ट तक फांसी की सजा पाए दोषियों के सुप्रीम कोर्ट से छूट जाने के बाद थक गए पीड़ित परिवार के साथ खड़ा होने का भरोसा देकर नई हिम्मत बंधाई है। इससे पहले पूर्व सीएम हरीश रावत और त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी सीएम और सरकार से अपील की थी कि किसी भी तरह पहाड़ की बेटी किरन को न्याय और परिवार को सहारा दिया जाना चाहिए।